Aaj ka Mudda – 31 अगस्त 2023: क्या मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में वाकई किसी की नहीं चल रही. यह सवाल इसलिए क्योंकि 2023 के लिए बीजेपी और कांग्रेस की तैयारी, बीते चुनावों से बेहद जुदा है.
2023 चुनाव के लिए मुद्दों से लेकर उम्मीदवारों की सूची तक, सबकुछ अलग नजर आ रहा है. सिर्फ किसी का खास होना भर ही, चयन की प्रक्रिया कतई नहीं है. और न ही, लोकप्रियता और धनबल होना.
क्या जिताऊ कैंडिडेट ही सर्वेसर्वा है?
बीजेपी की पहली सूची से ही यह तय हो गया था कि इस चुनाव में जिताऊ कैंडिडेट ही सर्वेसर्वा है. दूसरी लिस्ट को लेकर चल रहे कयास भी बता रहे हैं कि जिताऊ का फार्मूला दोबारा नजर आने वाला है.
दूसरी लिस्ट में 60 से ज्यादा नाम तय माने जा रहे हैं, जो 103 आकांक्षी सीटों का हिस्सा हैं. इसमें वही लोकप्रिय और पुराने चेहरों के नाम दिखेंगे, जिनपर बीजेपी कई चुनावों से भरोसा जताते आ रही है.
जल्द ही जारी होगी बीजेपी की दूसरी सूची: प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस मुद्दे पर कहा, “आप देखेंगे कि हमारी पहली लिस्ट आ चुकी है और भी जो हमारी आकांक्षी विधानसभाएं थी, उनपर हमारी बैठकों का दौर चल रहा है. बहुत जल्दी ही उनको लेकर हम आपके बीच में आएंगे.”
कांग्रेस के भी तेवर भी हैं अलग
बीजेपी की ही तरह कांग्रेस के भी तेवर इस चुनाव में अलग नजर आ रहे हैं. कभी क्षत्रपों की पार्टी कही जाने वाली कांग्रेस, इस चुनाव में जिला अध्यक्षों और लोकल नेताओं की सुन रही है. कई दौर के सर्वे के बाद अब मंथन की बारी है.
सितंबर में होने जा रही बैठक में पैनल के नामों पर चर्चा होगी. जिसके बाद उनपर मुहर लगने के लिए कांग्रेस हाईकमान को लिस्ट भेजी जानी है. कयास हैं कि सितंबर के दूसरे हफ्ते में कांग्रेस लिस्ट जारी कर सकती है, जिसमें करीब 100 नाम शामिल होंगे.
बीजेपी ने जल्दबाजी में की घोषणा: अब्बास हफीज
मप्र कांग्रेस मीडिया के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज ने बताया, “कांग्रेस पार्टी की जो रणनीति है, वो उस पर काम कर रही है, हमें जब घोषणा करनी है, हम तब करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के बारे में लोग कह रहे हैं कि जल्दबाजी में घोषणा कर दी है.”
पहली लिस्ट में हारने वाले और दागी हैं: मप्र कांग्रेस मीडिया के उपाध्यक्ष
मप्र कांग्रेस मीडिया के उपाध्यक्ष ने यह भी कहा, “बीजेपी ने ऐसे लोगों के ग्रुप के नाम को घोषित किया है, जो पहले चुनाव हारे हुए हैं या दागी रहे हैं. जिनके ऊपर विवादास्पद स्थिति हमेशा बनी रही है. आज जिनकी टिकट की घोषणा बीजेपी ने की है, उनके टिकट को लेकर सर-फुटौवल के हालात बीजीपी कार्यालय और क्षेत्रों में देखने को मिले.”
दो से पांच सितंबर कांग्रेस लेगी फैसला
उन्होंने यह भी कहा, “हमारे टिकट एक सर्वे के आधार के ऊपर है. लगभग बहुत सारे जगह पर तय हो चुके हैं. एक ड्यू-प्रोसीजर है, जिसके आधार पर टिकट वितरण होता है. इसके लिए लिए स्क्रीनिंग कमिटी की एक बैठक होनी जरुरी है. जो दो से पांच सितंबर को होने जा रही है. उसके बाद सब कुछ जनता के सामने होगा.”
बहरहाल, दोनों पार्टियों में प्रत्याशी चयन के लगभग एक से पैमाने नजर आ रहे हैं. सर्वे, फीडबैक और मंथन ही सबसे बड़ा आधार है. जो कहीं ना कहीं बताता है कि इस चुनाव में 2018 चुनाव के नतीजों का गहरा असर है.
बंसल न्यूज के सवाल:
क्या 23 का चुनाव और प्रत्याशी वाला दांव पर किसी की नहीं चल रही है? आज का मुद्दा (Aaj ka Mudda) कार्यक्रम में इस मुद्दे पर बंसल न्यूज ने जो सवाल उठाएं है, वो गौरतलब है:
सवाल नंबर 1 : क्या दोनों पार्टियों के कैंडिडेट सिलेक्शन में किसी की नहीं चल रही?
सवाल नंबर 2 : क्या सर्वे, फीडबैक और जिताऊ कैंडिडेट ही सिलेक्शन का फॉर्मूला है?
सवाल नंबर 3 : क्या प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया, 2018 के नतीजों का असर है?
इन सभी सवालों के जवाब और दोनों पार्टियों की क्रिया-प्रतिक्रिया, उलझनों और बयान को जानने और समझने के लिए देखें बंसल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड ये वीडियो:
देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें:
>> जानें क्यों नहीं G-20 Summit में भाग लेंगे चीन के शी चिनफिंग? पुतिन कर चुके हैं पहले ही इंकार
>> Viacom18 के पास अगले पांच सालों के लिए घरेलू क्रिकेट मैच प्रसारण अधिकार, लगाई इतने करोड़ की बोली
>> Adani Group: अडाणी समूह के खिलाफ एक और रिपोर्ट, शेयरों के दाम चढ़ाने के लिए हेराफेरी के आरोप
>> अमेरिका के इस राज्य ने अक्टूबर को घोषित किया ‘हिंदू विरासत माह’, भारतीय संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा
>> CG News: इस वजह से भोरमदेव अभयारण्य अब नहीं बनेगा टाईगर रिजर्व, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
Aaj ka mudda, MP Chunav 2023, MP Election 2023, mp BJP second list, mp BJP first list, BJP candidate selection, Congress candidate selection, Chunav 2023, मध्य प्रदेश चुनाव 2023, एमपी इलेक्शन 2023, आज का मुद्दा, बीजेपी की दूसरी लिस्ट, बीजेपी की पहली लिस्ट, बीजेपी कैंडिडेट सिलेक्शन, कांग्रेस कैंडिडेट सिलेक्शन