Advertisment

MP Chief Secretary : क्या बढ़ेगा इकबाल सिंह का कार्यकाल ? या इन नामों पर लगेगी मुहर

author-image
Bansal News
MP Chief Secretary : क्या बढ़ेगा इकबाल सिंह का कार्यकाल ? या इन नामों पर लगेगी मुहर

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल दो दिन में समाप्त होने वाला है। इस बीच माना जा रहा है कि सोमवार को मुख्य सचिव पर तस्वीर साफ हो सकती है। इकबाल सिंह बैंस को एक्सटेंशन मिल सकता है। इसको लेकर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच चर्चा हो सकती है। इस बीच यह भी माना जा रहा है कि यदि इकबाल सिंह का कार्यकाल नहीं बढ़ता तो अनुराग जैन, अजय तिर्की या मोहम्मद सुलेमान के नाम पर भी विचार किया जा सकता है।

Advertisment

बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल सोमवार को समाप्त होने जा रहा है। अब प्रदेश के अगले मुख्य सचिव के लिए कई नामों पर चर्चा की गई है। जानकारी है कि 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन का नाम सामने आ रहा है। मान जा रहा है कि अनुराग जैन की मध्यप्रदेश में वापसी हो सकती है। साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष आईएएस वीणा राणा और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान का नाम भी चर्चाओं में बना हुआ है।

दो बार रह चुके CM के सचिव

बता दें कि आईएएस अधिकारी अनुराग जैन मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में भी दो बार कार्य कर चुके हैं। अनुराग भोपाल के कलेक्टर भी रह चुके हैं। वित्त प्रबंधन के लिए एक अच्छे स्वास्थ्य जानकार हैं। फिल्हाल वे केंद्रीय उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) में सचिव हैं।

Chief Secretary chief secretary in mp chief secretary kaise bane chief secretary mohanty chief secretary mohanty news chief secretary of madhya pradesh chief secretary of mp chief secretary treasury cm vs chief secretary function of chief secretary madhya pradesh chief secretary madhya pradesh chief secretary iqbal singh bains mp new chief secretary mp new chief secretary news power of chief secretary salary of chief secretary
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें