Advertisment

MP में सीएस का फैसला जल्द: CM मोहन की तरफ से ये 2 प्रमुख नाम पहुंचे दिल्ली, मौजूदा CS के एक्सटेंशन पर फिलहाल बात नहीं

MP Chief Secretary: MP में सीएस का फैसला जल्द, CM मोहन की तरफ से ये 2 प्रमुख नाम पहुंचे दिल्ली, मौजूदा CS के एक्सटेंशन पर फिलहाल बात नहीं

author-image
Preetam Manjhi
MP-Chief-Secretary

MP Chief Secretary: मध्य प्रदेश में नए मुख्य सचिव (CS) को लेकर फैसला जल्द हो सकता है। इसे लेकर CM डॉ. मोहन यादव की तरफ से 2 प्रमुख नाम दिल्ली पहुंचे हैं। इनमें एक नाम 1989 बैच के अनुराग जैन का और दूसरा नाम 1990 बैच के डॉ. राजेश राजौरा का है।

Advertisment

आपको बता दें कि इन दोनों नामों के आगे आने से ये साफ हो गया है कि मौजूदा मुख्य सचिव 1988 बैच की वीरा राणा का एक्सटेंशन बढ़ाए जाने की संभावनाएं कमजोर होती नजर आ रही हैं। वीरा राणा सितंबर में ही रिटायर होने वाली हैं।

CM की तरफ से दिल्ली पहुंचे ये 2 नाम

- अनुराग जैन, (1989) बैच, जो अभी दिल्ली में ही प्रतिनियुक्ति पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सचिव हैं।

- डॉ. राजेश राजौरा, (1990) बैच, राजौरा वर्तमान में सीएम मोहन यादव के अपर मुख्य सचिव हैं।

Advertisment

दोनों नामों से किसी एक पर लग सकती है सीएस की मुहर

अनुराग जैन का नाम CS की दौड़ में पिछली बार भी थी, लेकिन दिल्ली से पेच आ गया था। फिलहाल दिल्ली से भी हरी झंडी है। हाल ही में उनकी बात सीएम मोहन यादव से हुई है। सीएम हुई लंबी बातचीत के बाद परिस्थिति अनुकूल होने के संकेत नजर आ रहे हैं। ये भी बताया जा रहा है कि डॉ. राजेश राजौरा के सीएम से समीकरण अच्छे हैं। लिहाजा इन दोनों नामों में से किसी एक पर सीएस की मुहर लग सकती है।

इसके अलावा 1990 बैच के IAS और अपर मुख्य सचिव गृह SN मिश्रा पर भी जोर लगाए जा रहे हैं। अगर मिश्रा का नाम आगे आता है, तो एमपी के 4 अधिकारी मो, सुलेमान, JN कंसोटिया, विनोद कुमार और राजेश राजौरा सुपरस्पीड होंगे।

सूत्रों की मानें तो अनुराग जैन और राजौरा की सीएम मोहन यादव से मुख्य सचिव के मामले पर अलग-अलग बात हो चुकी है। इसके बाद CM ने भी दोनों के नाम दिल्ली आलाकमान तक पहुंचा दिए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि सीएम से दिल्ली की एक बार और बात होने के बाद मुख्य सचिव के नाम को हरी झंडी दे दी जाएगी।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1834809380652409203

CMO पर क्या पड़ेगा असर?

बता दें कि डॉ. राजेश राजौरा CS बनते हैं, तो मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव का पद खाली होगा। ऐसे में सीएम ऑफिस (CMO) का कामकाज बदलेगा। सीएम के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला और राघवेंद्र सिंह में से किसी एक की भूमिका बदलेगी। अगर अनुराग जैन मुख्य सचिव बनते हैं, तो CMO में बदलाव की संभावनाएं कम हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: MP Transfer: भोपाल में बैरसिया घटना के बाद SDM दीपक पांडे को हटाया, आदित्य जैन होंगे नए SDM

MP News: मोहन सरकार का बड़ा फैसला , नर्मदा किनारे बसे शहरों में नहीं बिकेगा मांस-मदिरा

Advertisment
hindi news bhopal news madhya pradesh news MP chief secretary मप्र मुख्य सचिव हिंदी खबर भोपाल खबर मध्य प्रदेश खबर these 2 prominent names reached delhi on behalf of cm mohan currently no news on current cs who is the chief secretary of mp सीएम मोहन की ओर से दिल्ली पहुंचे ये 2 प्रमुख नाम मौजूदा सीएस पर फिलहाल कोई बात नहीं एमपी मुख्य सचिव एमपी के मुख्य सचिव कौन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें