/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Officer-Bribery.webp)
MP Officer Bribery
हाइलाइट्स
छिंदवाड़ा में महिला बाल विकास अधिकारी घूस लेते पकड़ाई
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई
अधिकारी सीमा पटेल 20 हजार रुपए लेते गिरफ्तार
MP Officer Bribery: मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में महिला बाल विकास विभाग में लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार, 6 अक्टूबर को छापामार कार्रवाई की। जिसमें महिला बाल विकास अधिकारी सीमा पटेल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताते हैं इस मामले में लोकायुक्त पुलिस ने तीन अन्य कर्मचारियों को भी गिरफ्त में लिया है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1975160809857663163
[caption id="attachment_909655" align="alignnone" width="889"]
छिंदवाड़ा में महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी सीमा पटेल (साड़ी में) को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।[/caption]
अधिकारी ने 50 हजार रुपए की मांग की थी
जानकारी के मुताबिक महिला बाल विकास विभाग की एक कार्यकर्ता पूजा उइके से अधिकारी सीमा पटेल ने 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। यह राशि विभागीय कार्यों को आगे बढ़ाने और भुगतान स्वीकृति के एवज में मांगी गई थी। कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस कार्यालय जबलपुर को की। शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त टीम ने एक योजना के तहत ट्रैप ऑपरेशन चलाया।
20 हजार लेते महिला अधिकारी को गिरफ्तार
आज (सोमवार, 6 अक्टूबर) को जब आरोपी अधिकारी पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपए की राशि ले रही थीं, इसी दौरान लोकायुक्त पुलिस टीम ने अचानक दबिश देकर उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया। इसके बाद टीम ने पूछताछ के दौरान आरोपी से संबंधित दस्तावेज, मोबाइल रिकॉर्ड और अन्य सामग्री जब्त की। बताते हैं लोकायुक्त पुलिस टीम आगे की कार्रवाई के लिए अधिकारी सीमा पटेल को जबलपुर ले गई है।
इस घटना ने स्थानीय स्तर पर अफसरों में हड़कंप मचा दिया है और विभागीय अधिकारियों में दहशत का माहौल है।
ये भी पढ़ें: Bhopal Shadi Chori 2 Crore: शादी वाले घर में 2 करोड़ की चोरी का सात दिन में खुलासा, भतीजी ने रची थी साजिश
Tikamgarh Rishwat Case: टीकमगढ़ में 20 हजार की रिश्वत लेते नेत्र सहायक पकड़ाया, रिटायर्ड अधिकारी में मांगी थी घूस
Tikamgarh Rishwat Case Lokayukta Action: मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की कड़ी कार्रवाई के बाद रिश्वतखोरों में कोई सुधार नहीं है। हर दिन रिश्वत के मामले और आरोपी अधिकारी-कर्मचारी की गिरफ्तारी की खबरें आ रही हैं। इसके बावजूद सरकारी कार्यालयों में रिश्वत और कमीशन का खेल जारी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Shadi-Chori-2-Crore.webp)
चैनल से जुड़ें