छिंदवाड़ा। MP Chhindwara Road Accident छिंदवाड़ा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां पिकअप वाहन के खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। तो वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार घायलों का इलाज जुन्नारदेव अस्पताल में चल रहा है। घटना दमुआ-जुन्नारदेव रोड के पास की बताई जा रही है। सूचना के बाद सभी को अस्पताल भेज कर इलाज किया जा रहा है। mp breaking news तो वहीं एक और हादसा टीकमगढ़ का बताया जा रहा है जहां इसी तरह टीकमगढ़ जिले में दो मोटरसाइकिल की सीधी भिड़ंत (bike accident) में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार 4 बच्चों को गंभीर चोट आई है। मामला जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र का है।
MP में राशन घोटाला: ग्वालियर में मरने के बाद भी 4,841 लोग ले रहे राशन, हर महीने 7 लाख से ज्यादा खर्च, जांच में खुलासा
MP Ration Scam Gwalior: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बड़ा राशन घोटाले का खुलासा हुआ है। यहां हर महीने 4,841 ऐसे...