Advertisment

बैडमिंटन खेलते हुए जज को आया हार्ट अटैक: सीने में दर्द के बाद जमीन पर गिरे, सीपीआर से भी नहीं बची जान

MP Chhindwara Judge Heart Attack: आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें एंबुलेंस के जरिए निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें सीपीआर भी दिया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जज मोहित दीवान कुछ महीने से बीपी, डायबिटीज और हाइपरटेंशन के मरीज थे।

author-image
Rohit Sahu
बैडमिंटन खेलते हुए जज को आया हार्ट अटैक: सीने में दर्द के बाद जमीन पर गिरे, सीपीआर से भी नहीं बची जान

MP Chhindwara Judge Heart Attack: छिंदवाड़ा में बैडमिंटन खेलते समय जज मोहित दीवान को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। यह घटना सोमवार सुबह की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विशेष न्यायाधीश मोहित दीवान हर दिन की तरह सोमवार सुबह भी सतपुड़ा क्लब में बैडमिंटन खेलने गए थे, तभी अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर पड़े।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1868637328409034777

सीपीआर के बाद भी नहीं बच सकी जान

आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें एंबुलेंस के जरिए निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें सीपीआर भी दिया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जज मोहित दीवान कुछ महीने से बीपी, डायबिटीज और हाइपरटेंशन के मरीज थे। डॉक्टर निश्चल जैन ने बताया, "सुबह 7:40 बजे टेनिस कोर्ट में उन्हें तकलीफ हुई। जब उन्हें यहां लाया गया, तब उनकी हार्ट बीट थम चुकी थी। हमने पंपिंग करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्हें बीपी की समस्या थी, लेकिन वे नियमित रूप से दवाई नहीं लेते थे।

अचानक चक्कर आए, फिर जमीन पर लेट गए

सतपुड़ा क्लब के केयर टेकर राम उईके ने बताया कि जज सर सुबह साढ़े 7 बजे यहां आए थे। पहले उन्होंने वॉक और एक्सरसाइज की, फिर तीन लोगों के साथ गेम शुरू किया। मैच के दौरान अचानक उन्हें चक्कर सा महसूस हुआ। गेम बीच में ही रोककर वे साइड में बैठ गए, फिर लेट गए और उनकी आंखें बंद हो गईं। राम उईके ने एंबुलेंस को कॉल किया और 15-20 मिनट बाद एंबुलेंस आई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। राम उईके ने यह भी बताया कि जज सर रोज नहीं आते थे, वह दो-तीन दिन में या कभी-कभी सप्ताह में एक बार आते थे। वे खुद अपनी कार से क्लब पहुंचे थे और ज्यादा देर तक खेले नहीं थे।

मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार

दिवंगत जज मोहित दीवान छत्तीसगढ़ के रायपुर के निवासी थे। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को रायपुर से उनके बेटे के आने के बाद छिंदवाड़ा में ही किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा छिंदवाड़ा स्थित विवेकानंद कॉलोनी के उनके निवास से सुबह 10 बजे मोक्ष धाम के लिए निकलेगी। मोहित दीवान फरवरी 2024 में छिंदवाड़ा में विशेष न्यायाधीश के रूप में पदस्थ हुए थे। इससे पहले, वे 2016 में मध्य प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा में चयनित हुए थे और रायपुर में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: MP में Congress का ‘हिसाब दो जवाब दो’ आंदोलन: जवाहर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा

JUDGE PLAYING BADMINTON DIES CHHINDWARA JUDGE HEART ATTACK CHHINDWARA SPECIAL JUDGE DEATH JUDGE MOHIT DIWAN DIED WHILE PLAY CHHINDWARA DISTRICT COURT JUDGE DIE CHHINDWARA JUDGE DIES HEART ATTACK HOW TO PREVENT HEART ATTACK IN WINTER
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें