/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhindwara-Cough-Syrup-Tragedy-2.webp)
Chhindwara Cough Syrup Tragedy
हाइलाइट्स
छिंदवाड़ा में कफ सिरप से 9 मौतें
30 दिन में 9 मासूमों की गई जान
कटारिया फार्मा पर रेड, जांच जारी
Chhindwara Cough Syrup Tragedy: छिंदवाड़ा में किडनी की बीमारी से बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बच्चों की मौत को लेकर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इन मौतों की वजह कफ सिरप बताई जा रही है। हालांकि, सरकार इससे इनकार कर रही है। मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय दल जबलपुर पहुंच गया है।
बच्चों की मौत के आंकड़ों पर गौर करें तो ​अब तक 9 की सांसें थम चुकी हैं। गुरुवार, 2 अक्टूबर को भी इलाज के दौरान नागपुर में एक बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद ये आंकड़ा 9 पहुंच गया है। 9वीं मौत की जानकारी परासिया SDM सौरभ कुमार यादव ने दी है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1974005691611316500
कटारिया फार्मास्यूटिकल्स पर छापा
ड्रग एवं औषधि विभाग ने कटारिया फार्मास्यूटिकल्स के यहां छापा मारा है। इसी फार्मा कंपनी ने छिंदवाड़ा के मेडिकल स्टोर्स में कफ सिरप की सप्लाई की थी। बताते हैं कटारिया फार्मास्यूटिकल्स न चेन्नई की कंपनी से 660 शीशी सिरप खरीदे थे। इन में से 594 शीशी कफ सिरप छिंदवाड़ा में सप्लाई की गई। मामले में ड्रग- औषधि विभाग ने 16 सैंपल भोपाल लैब में जांच के लिए भेजे हैं।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1973981950429049046
कटारिया फार्मास्यूटिकल्स पर छापा
ड्रग एवं औषधि विभाग ने कटारिया फार्मास्यूटिकल्स के यहां छापा मारा है। इसी फार्मा कंपनी ने छिंदवाड़ा के मेडिकल स्टोर्स में कफ सिरप की सप्लाई की थी। बताते हैं कटारिया फार्मास्यूटिकल्स न चेन्नई की कंपनी से 660 शीशी सिरप खरीदे थे। इन में से 594 शीशी कफ सिरप छिंदवाड़ा में सप्लाई की गई।
मामलें में ड्रग- औषधि विभाग ने 16 सैंपल भोपाल लैब में जांच के लिए भेजे हैं।
एक महीने में भी नहीं थमा मौत का सिलसिला
जानकारी के अनुसार किडनी फेलियर से बच्चों की मौत का सिलसिला 4 सितंबर से शुरू हुआ था, जब पहली मौत की खबर सामने आई थी। वहीं, देखते ही देखते आंकड़ा करीब 30 दिन में 9 तक पहुंच गया है। आशंका जताई जा रही है कि ‘कफ सिरप’ की वजह से इन बच्चों की जान गई है। हालांकि, बच्चों की मौत कफ सिरप के इस्तेमाल से हुई इस बात को मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने खारिज कर दिया है।
MP Employee Holidays: एमपी में सरकारी कर्मचारियों को लग सकता है झटका, छुट्टियों में होगी कटौती, बढ़ेंगे वर्किंग-डे
MP Employee Holidays: मध्यप्रदेश सरकार सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका लग सकता है। सरकार इनकी छुट्टियों ( वर्किंग-डे) में कटौती करने का मन बना रही है। इसके लिए चार आईएएस अफसरों की कमेटी मंथन कर रही है। यहां बता दें, पिछले कुछ साल में कोरोना और राजनीतिक कारणों से कर्मचारियों की छुट्टियां बढ़ाई गईं। जिससे सरकार और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Copy-of-bps-48.webp)
चैनल से जुड़ें