Advertisment

MP Cough Syrup Tragedy: एक और मासूम ने तोड़ा दम, 21 हुआ मौत का आंकड़ा... बीमार 4 बच्चों का नागपुर में चल रहा इलाज

Madhya Pradesh (MP) Chhindwara Cough Syrup Case Update: छिंदवाड़ा कफ सिरप मामले में एक और बच्चे की मौत हो गई है। नागपुर में इलाज के दौरान मोरडोंगरी परासिया निवासी मयंक सूर्यवंशी ने दम तोड़ दिया।

author-image
BP Shrivastava
MP Cough Syrup Tragedy

MP Cough Syrup Tragedy

हाइलाइट्स

  • छिंदवाड़ा कफ सिरप केस में एक और मासूम की मौत
  • अब तक 21 बच्चों की गई जान, 4 अभी बीमार
  • कफ सिरप कंपनी का मालिक रंगनाथन गिरफ्तार
Advertisment

MP Cough Syrup Tragedy: छिंदवाड़ा कफ सिरप मामले में एक और बच्चे की मौत हो गई है। नागपुर में इलाज के दौरान मोरडोंगरी परासिया निवासी मयंक सूर्यवंशी ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद अब तक कुल 21 मासूमों की जान जा चुकी है।

पफ सिरप कंपनी का मालिक गिरफ्तार

इधर, मामले में एमपी एसआइटी ने बड़ी कार्रवाई की है। श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी (Sresan Medicals) के मालिक रंगनाथन गोविंदन (Ranganathan) को हिरासत में ले लिया गया है।
बताया जा रहा है कि रंगनाथन की गिरफ्तारी इस पूरे केस की जांच में एक अहम मोड़ साबित हो सकती है। SIT ने फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी और इसी कड़ी में यह बड़ी कार्रवाई की गई है।

गौरतलब है कि यह घटना उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब ‘कोल्ड्रिफ’ नामक कफ सिरप के इस्तेमाल से कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी, और धीरे-धीरे 21 बच्चों की जान चली गई। जांच में सामने आया कि सिरप में संभावित रूप से हानिकारक और दूषित रसायन मिले थे।

Advertisment

फिलहाल पुलिस रंगनाथन से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि सिरप के निर्माण और वितरण में किन स्तरों पर लापरवाही बरती गई। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस त्रासदी के पीछे और कौन-कौन जिम्मेदार हो सकते हैं।

'तमिलनाडु सरकार के खिलाफ आंदोलन क्यों नहीं करते राहुल'

https://twitter.com/drhiteshbajpai/status/1976135303904497790

मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी ने X पर लिखा कि तमिलनाडु से जिस दवा निर्माता ने दवा में जहर मिलाया था और जिससे देश भर में 26 मौतें हुईं। उस दवा निर्माता को एमपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ! उन्होंने आगे लिखा- क्या कारण है कि बुलडोजर चलाने के लिए राहुल गांधी (@RahulGandhi)
तमिलनाडु सरकार के खिलाफ आन्दोलन क्यों नहीं कर रहे हैं ??

उन्होंने कांग्रेस को भी टारगेट किया है और लिखा- कांग्रेस (@INCIndia) तमिलनाडु में किसको बचाना चाहती है ? वह एक भी ट्वीट तक तमिलनाडु सरकार की इस घातक दवाई के विरुद्ध क्यों नहीं कर रही है ?
जरा समझिये कि कहीं ये कांग्रेसी मोटा माल खा कर तो नहीं बैठें हैं ?

Advertisment

SIT टीम ने देर रात गोविंदन को किया गिरफ्तार

मप्र एसआईटी ने इस मामले की जांच तेज करते हुए बुधवार को तमिलनाडु में छापा मार कार्रवाई की थी। जांच टीम कांचीपुरम जिले के सुंगुवर्चत्रम पहुंची, जहां श्रीसम फार्मास्युटिकल्स की फैक्ट्री है। एसआईटी टीम ने फैक्ट्री को सील कर दिया है। वहीं टीम कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन की सर्च में लगी रही। इसके बाद देर रात टीम ने गोविंदन को हिरासत में लिया।

अभी 4 बच्चे और बीमार, नागपुर में चल रहा इलाज

मध्य प्रदेश में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप से मरने वाले बच्चों का आंकड़ा गुरुवार, 9 अक्टूबर को बढ़कर 21 हो गया था। नागपुर में भर्ती एक और बच्चे की मौत की खबर है। इससे पहले मप्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि नागपुर में अभी भी 5 बच्चे भर्ती हैं।

ये भी पढ़ें:  MP News : ‘मासूमों की मौत पर नहीं करेंगे कोई समझौता’, CM मोहन यादव की कफ सिरप केस में सख्ती

Advertisment

TI को ब्लैकमेल करने वाली लेडी ASI बर्खास्त: तीन साल पहले इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में टीआई ने किया था सुसाइड

Indore TI Suicide Case

Indore TI Suicide Case: इंदौर के टीआई सुसाइड मामले में मध्य प्रदेश शासन ने सवा तीन साल बाद ASI रंजना खोड़े को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। विभागीय जांच में सामने आया है कि रंजना टीआई हाकम सिंह को ब्लैकमेल कर रही थी। जांच अधिकारी ने माना कि इससे पुलिस की छवि धूमिल हुई है। रंजना बर्खास्तगी से पहले तक धार जिले में पदस्थ रही हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

chhindwara news Cough Syrup Death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें