/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-chhindwara-cough-syrup-case-ranganathan-govindan-arrest-hindi-news-zxc-1.webp)
हाइलाइट्स
- रंगनाथन गोविंदन को छिंदवाड़ा लेकर पहुंची SIT
- SIT ने चेन्नई से जहरीले कफ सिरप मालिक को गिरफ्तार किया
- कफ सिरप कांड में रंगनाथन की कोर्ट में पेशी आज
SIT Ranganathan Arrested: मध्य प्रदेश में कफ सिरप से हुई मौतों के मामले में गिरफ्तार दवा कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल के मालिक रंगनाथन गोविंदन को पुलिस ने शुक्रवार 10 अक्टूबर को गिरफ्तार कर छिंदवाड़ा पहुंच चुकी है। सूत्रों के अनुसार, रंगनाथन गोविंदन को सुबह लगभग 10.30 बजे छिंदवाड़ा के परासिया पहुंचाया जाएगा।
SIT की बड़ी कार्रवाई, चेन्नई से हुई गिरफ्तारी
SIT की टीम ने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात चेन्नई में छापेमारी करते हुए श्रीसन फार्मास्युटिकल के मालिक रंगनाथन गोविंदन को हिरासत में लिया था। गिरफ्तार आरोपी घटना के बाद अपनी पत्नी के साथ फरार था। पुलिस को सटीक इनपुट्स के आधार पर रंगनाथन की लोकेशन का पता चला और उन्होंने तड़के करीब 1:30 बजे चेन्नई से गिरफ्तारी की कार्रवाई की।
ट्रांजिट रिमांड और छिंदवाड़ा के लिए रवाना
गिरफ्तारी के बाद रंगनाथन गोविंदन को कांचीपुरम स्थित श्रीसन फार्मा फैक्ट्री ले जाया गया, जहां से पुलिस ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। इसके बाद आरोपी को चेन्नई की अदालत से ट्रांजिट रिमांड लेने की प्रक्रिया शुरू की गई। गुरुवार की रात एसआईटी की टीम रंगनाथन को लेकर फ्लाइट से नागपुर पहुंची। यहां पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें दौड़ाते हुए कार तक पहुँचाया और उसके बाद छिंदवाड़ा के लिए रवाना किया।
रंगनाथन गोविंदन की छिंदवाड़ा में कोर्ट पेशी
सूत्रों के अनुसार, रंगनाथन गोविंदन को शुक्रवार को छिंदवाड़ा के परासिया लेकर पहुंचाने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह पेशी कफ सिरप कांड की जांच में अहम मानी जा रही है।
कफ सिरप कांड: क्या है मामला
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप से हुई मौतों के मामले ने पूरे राज्य को हिला दिया है। इस मामले में दवा कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन और उनकी कंपनी की जिम्मेदारी पर सवाल उठ रहे हैं। SIT की जांच में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जो इस कांड के खुलासे में मदद करेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Cough-Syrup-Case.webp)
चैनल से जुड़ें