Advertisment

कफ सिरप कांड: जहरीला कफ सिरप बनाने वाले रंगनाथन को छिंदवाड़ा लेकर पहुंची SIT टीम, आज कोर्ट में करेगी पेश

SIT Ranganathan Arrested: छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड से हुई 23 बच्चों की मौतों के मामले में SIT नें श्रीसन फार्मास्युटिकल के मालिक रंगनाथन को गिरफ्तार कर नागपुर से छिंदवाड़ा लेकर पहुंची। आज SIT रंगनाथन को कोर्ट में पेश करेगी।

author-image
Shaurya Verma
_MP chhindwara-cough-syrup-case-ranganathan-govindan-arrest hindi news zxc (1)

हाइलाइट्स

  • रंगनाथन गोविंदन को छिंदवाड़ा लेकर पहुंची SIT
  • SIT ने चेन्नई से जहरीले कफ सिरप मालिक को गिरफ्तार किया
  • कफ सिरप कांड में रंगनाथन की कोर्ट में पेशी आज
Advertisment

SIT Ranganathan Arrested:  मध्य प्रदेश में कफ सिरप से हुई मौतों के मामले में गिरफ्तार दवा कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल के मालिक रंगनाथन गोविंदन को पुलिस ने शुक्रवार  10 अक्टूबर को गिरफ्तार कर छिंदवाड़ा पहुंच चुकी है।  सूत्रों के अनुसार, रंगनाथन गोविंदन को सुबह लगभग 10.30 बजे छिंदवाड़ा के परासिया पहुंचाया जाएगा।

SIT की बड़ी कार्रवाई, चेन्नई से हुई गिरफ्तारी

SIT की टीम ने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात चेन्नई में छापेमारी करते हुए श्रीसन फार्मास्युटिकल के मालिक रंगनाथन गोविंदन को हिरासत में लिया था। गिरफ्तार आरोपी घटना के बाद अपनी पत्नी के साथ फरार था। पुलिस को सटीक इनपुट्स के आधार पर रंगनाथन की लोकेशन का पता चला और उन्होंने तड़के करीब 1:30 बजे चेन्नई से गिरफ्तारी की कार्रवाई की।

ट्रांजिट रिमांड और छिंदवाड़ा के लिए रवाना

गिरफ्तारी के बाद रंगनाथन गोविंदन को कांचीपुरम स्थित श्रीसन फार्मा फैक्ट्री ले जाया गया, जहां से पुलिस ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। इसके बाद आरोपी को चेन्नई की अदालत से ट्रांजिट रिमांड लेने की प्रक्रिया शुरू की गई। गुरुवार की रात एसआईटी की टीम रंगनाथन को लेकर फ्लाइट से नागपुर पहुंची। यहां पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें दौड़ाते हुए कार तक पहुँचाया और उसके बाद छिंदवाड़ा के लिए रवाना किया।

Advertisment

रंगनाथन गोविंदन की छिंदवाड़ा में कोर्ट पेशी

सूत्रों के अनुसार, रंगनाथन गोविंदन को शुक्रवार को छिंदवाड़ा के परासिया लेकर पहुंचाने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह पेशी कफ सिरप कांड की जांच में अहम मानी जा रही है।

कफ सिरप कांड: क्या है मामला

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप से हुई मौतों के मामले ने पूरे राज्य को हिला दिया है। इस मामले में दवा कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन और उनकी कंपनी की जिम्मेदारी पर सवाल उठ रहे हैं। SIT की जांच में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जो इस कांड के खुलासे में मदद करेंगे।

MP Cough Syrup Case: मध्यप्रदेश के ड्रग कंट्रोलर दिनेश श्रीवास्तव बोले-देश में सिरप में DEG जहर की जांच अनिवार्य नहीं

Advertisment
MP Cough Syrup Case
मध्य प्रदेश में जहरीले Coldrif कफ सिरप से 22 बच्चों की मौत के बाद राज्य के ड्रग कंट्रोलर दिनेश श्रीवास्तव ने कैमरे पर दो बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने न सिर्फ इस मामले में हुई प्रशासनिक लापरवाही को कुबूल किया, बल्कि देश में ड्रग टेस्टिंग की मौजूदा प्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

cough syrup deaths MP MP chhindwara-cough-syrup-case-ranganathan-govindan-arrest hindi news zxc SIT Ranganathan Arrested: Cough syrup scandal Ranganathan Govindan arrested Chhindwara SIT case Srisan Pharma case poisonous cough syrup case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें