Advertisment

Cough Syrup Case: श्रीसन फार्मा के डायरेक्टर रंगनाथन को कांचीपुरम लेकर पहुंची SIT, महिला केमिस्ट को किया गिरफ्तार

Madhya Pradesh (MP) Chhindwara Coldrif Cough Syrup SIT Probe Update: छिंदवाड़ा के चर्चित कोल्ड्रिफ कफ सिरप (Coldrif Cough Syrup) कांड में बड़ी कार्रवाई हुई है।

author-image
Wasif Khan
Contaminated Water Crisis: छिंदवाड़ा में डायरिया का प्रकोप, 233 लोग बीमार, 10 रेफर, कुएं में मृत पक्षी मिले, पानी दूषित

हाइलाइट्स

  • श्रीसन फार्मा डायरेक्टर रंगनाथन गिरफ्तार

  • जहरीले सिरप से बच्चों की मौत की जांच

  • दो मेडिकल संचालक बने सह आरोपी

Advertisment

Cough Syrup Case: छिंदवाड़ा के चर्चित कोल्ड्रिफ कफ सिरप (Coldrif Cough Syrup) कांड में बड़ी कार्रवाई हुई है। मध्य प्रदेश की विशेष जांच टीम (SIT) श्रीसन फार्मा (Shrisun Pharma) के डायरेक्टर जी. रंगनाथन को तमिलनाडु के कांचीपुरम लेकर पहुंची है। साथ ही कंपनी की महिला केमिस्ट को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों को जल्द ही छिंदवाड़ा लाया जाएगा। पुलिस ने अब तक इस केस में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

10 दिन की पुलिस रिमांड पर फार्मा डायरेक्टर

SIT ने जी. रंगनाथन को कोर्ट में पेश कर 10 दिन की पुलिस रिमांड (Police Remand) पर लिया है। पूछताछ के दौरान रंगनाथन ने दो से तीन और नाम बताए हैं, जिनसे टीम आगे पूछताछ कर सकती है। टीम बुधवार (15 अक्टूबर) को चेन्नई में रहकर जांच करेगी। एसपी अजय पांडे ने बताया कि SIT लगातार सबूत जुटाने में लगी है और सिरप में इस्तेमाल केमिकल (Chemical) की मात्रा की बारीकी से जांच हो रही है।

[caption id="attachment_915279" align="alignnone" width="1183"]publive-image श्रीसन फार्मा के डायरेक्टर जी. रंगनाथन और प्रवीन सोनी।[/caption]

Advertisment

जहरीले केमिकल से गईं बच्चों की जान

ड्रग विभाग की शुरुआती रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सिरप में डाई एथिलीन ग्लाइकाल (Diethylene Glycol) की मात्रा निर्धारित सीमा से अधिक थी। यही केमिकल बच्चों की किडनी फेल होने और मौत का कारण बना। अब SIT सिरप के वितरण चैन (Distribution Chain) में शामिल रिटेलर, एजेंट, मेडिकल स्टोर संचालक और डॉक्टरों की भूमिका की भी जांच कर रही है कि कौन सिरप लिख रहा था और किन बच्चों को दी गई।

ये भी पढ़ें- Chennai ED Raids: कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी हमेशा के लिए बंद, 7 ठिकानों पर ED ने मारा था छापा

राजेश सोनी और सौरभ जैन पुलिस हिरासत में

पुलिस ने फार्मा नेटवर्क से जुड़े दो और लोगों को सह-आरोपी (Co-accused) बनाया है। इनमें न्यू अपना फार्मा (New Apna Pharma) के संचालक राजेश सोनी और परासिया स्थित अपना मेडिकल स्टोर के कैमिस्ट सौरभ जैन शामिल हैं। दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ड्रग विभाग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दोनों ने कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री का पूरा लेखा-जोखा छिपाया और बची हुई बोतलें जांच टीम को नहीं सौंपीं। पुलिस का कहना है कि उन्होंने सबूत मिटाने की कोशिश की।

Advertisment

रिपोर्ट के अनुसार, राजेश सोनी ने जांच दल को बिक्री रजिस्टर (Sales Register) नहीं दिखाया और यह नहीं बताया कि सिरप की कितनी बोतलें बची हैं। इसी तरह डॉक्टर प्रवीण सोनी के क्लिनिक से सटे अपना मेडिकल स्टोर के कैमिस्ट सौरभ जैन ने भी यही किया। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि राजेश सोनी डॉक्टर प्रवीण सोनी का भतीजा है।

Coldrif Syrup Case: श्रीसन फार्मा से कोल्ड्रिफ सिरप प्रिस्क्राइब करने के बदले डॉक्टर को मिलता था कमीशन, जमानत खारिज की

Coldrif Syrup Case

मध्यप्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 25 मौतों के मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। दरअसल, परासिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जिस डॉक्टर प्रवीण सोनी को कोल्ड्रिफ कफ सिरप देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है, उसने कोर्ट में मेमोरेंडम में बयान दिया है कि उसे श्रीसन फामास्युटिकल्स लिमिटेड से इसके बदले 10 प्रतिशत कमीशन मिलता पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Advertisment
madhya pradesh news chhindwara news medical store Cough Syrup SIT investigation Diethylene Glycol toxic syrup Chhindwara Cough Syrup Death Child Deaths Chhindwara case Shrisun Pharma G Ranganathan drug department coldref syrup pharma scandal Tamil Nadu arrest health crisis
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें