/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/kyescCcE-Cough-Syrup-Case.webp)
हाइलाइट्स
श्रीसन फार्मा डायरेक्टर रंगनाथन गिरफ्तार
जहरीले सिरप से बच्चों की मौत की जांच
दो मेडिकल संचालक बने सह आरोपी
Cough Syrup Case: छिंदवाड़ा के चर्चित कोल्ड्रिफ कफ सिरप (Coldrif Cough Syrup) कांड में बड़ी कार्रवाई हुई है। मध्य प्रदेश की विशेष जांच टीम (SIT) श्रीसन फार्मा (Shrisun Pharma) के डायरेक्टर जी. रंगनाथन को तमिलनाडु के कांचीपुरम लेकर पहुंची है। साथ ही कंपनी की महिला केमिस्ट को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों को जल्द ही छिंदवाड़ा लाया जाएगा। पुलिस ने अब तक इस केस में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
10 दिन की पुलिस रिमांड पर फार्मा डायरेक्टर
SIT ने जी. रंगनाथन को कोर्ट में पेश कर 10 दिन की पुलिस रिमांड (Police Remand) पर लिया है। पूछताछ के दौरान रंगनाथन ने दो से तीन और नाम बताए हैं, जिनसे टीम आगे पूछताछ कर सकती है। टीम बुधवार (15 अक्टूबर) को चेन्नई में रहकर जांच करेगी। एसपी अजय पांडे ने बताया कि SIT लगातार सबूत जुटाने में लगी है और सिरप में इस्तेमाल केमिकल (Chemical) की मात्रा की बारीकी से जांच हो रही है।
[caption id="attachment_915279" align="alignnone" width="1183"]
श्रीसन फार्मा के डायरेक्टर जी. रंगनाथन और प्रवीन सोनी।[/caption]
जहरीले केमिकल से गईं बच्चों की जान
ड्रग विभाग की शुरुआती रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सिरप में डाई एथिलीन ग्लाइकाल (Diethylene Glycol) की मात्रा निर्धारित सीमा से अधिक थी। यही केमिकल बच्चों की किडनी फेल होने और मौत का कारण बना। अब SIT सिरप के वितरण चैन (Distribution Chain) में शामिल रिटेलर, एजेंट, मेडिकल स्टोर संचालक और डॉक्टरों की भूमिका की भी जांच कर रही है कि कौन सिरप लिख रहा था और किन बच्चों को दी गई।
ये भी पढ़ें- Chennai ED Raids: कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी हमेशा के लिए बंद, 7 ठिकानों पर ED ने मारा था छापा
राजेश सोनी और सौरभ जैन पुलिस हिरासत में
पुलिस ने फार्मा नेटवर्क से जुड़े दो और लोगों को सह-आरोपी (Co-accused) बनाया है। इनमें न्यू अपना फार्मा (New Apna Pharma) के संचालक राजेश सोनी और परासिया स्थित अपना मेडिकल स्टोर के कैमिस्ट सौरभ जैन शामिल हैं। दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ड्रग विभाग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दोनों ने कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री का पूरा लेखा-जोखा छिपाया और बची हुई बोतलें जांच टीम को नहीं सौंपीं। पुलिस का कहना है कि उन्होंने सबूत मिटाने की कोशिश की।
रिपोर्ट के अनुसार, राजेश सोनी ने जांच दल को बिक्री रजिस्टर (Sales Register) नहीं दिखाया और यह नहीं बताया कि सिरप की कितनी बोतलें बची हैं। इसी तरह डॉक्टर प्रवीण सोनी के क्लिनिक से सटे अपना मेडिकल स्टोर के कैमिस्ट सौरभ जैन ने भी यही किया। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि राजेश सोनी डॉक्टर प्रवीण सोनी का भतीजा है।
Coldrif Syrup Case: श्रीसन फार्मा से कोल्ड्रिफ सिरप प्रिस्क्राइब करने के बदले डॉक्टर को मिलता था कमीशन, जमानत खारिज की
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Coldrif-Syrup-Case-2.webp)
मध्यप्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 25 मौतों के मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। दरअसल, परासिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जिस डॉक्टर प्रवीण सोनी को कोल्ड्रिफ कफ सिरप देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है, उसने कोर्ट में मेमोरेंडम में बयान दिया है कि उसे श्रीसन फामास्युटिकल्स लिमिटेड से इसके बदले 10 प्रतिशत कमीशन मिलता पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें