Advertisment

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले में एक्शन: छिंदवाड़ा सिविल सर्जन डॉ. नरेश गुन्नारे को हटाया, सुशील दुबे होंगे नए सर्जन

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले में एक्शन: छिंदवाड़ा सिविल सर्जन डॉ. नरेश गुन्नारे को हटाया, सुशील दुबे होंगे नए सर्जन mp-chhindwara-coldrif-cough-syrup-tragedy-civil-surgeon-dr-naresh-gunnare-removed-new-surgeon-sushil-dubey-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
chhindwara coldrif cough syrup

chhindwara coldrif cough syrup

Cough Syrup Tragedy: मध्य प्रदेश में कफ सिरप से हुई मौतों के मामले में सरकार एक के बाद कार्रवाई कर रही है। इसी मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए सिविल सर्जन डॉ. नरेश गुन्नारे को हटा दिया है।

Advertisment

इसके बाद नए सिविल सर्जन डॉक्टर सुशील दुबे होंगे। आपको बता दें कोल्ड्रिफ कफ सिरप से मरने वाले बच्चों का आंकड़ा 19 पहुंच गया है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1975865831423623258

मौतों का आंकड़ा बढ़कर 19 हुआ

Chhindwara Cough Syrup Case

छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा जिलों में कोल्ड्रिफ सिरप पीने से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में विपक्ष इसे जनस्वास्थ्य की विफलता बता रहा है, जबकि सरकार ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है। मामले के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्यभर में कोल्ड्रिफ सिरप और निर्माण कंपनी के अन्य उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया और तमिलनाडु स्थित फैक्ट्री की जांच रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई की गई।

प्रोपलीन ग्लायकॉल उपयुक्त नहीं था, फिर भी बिना जांच सिरप बनाया

Coldrif Syrup

​मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा में कोल्ड्रिफ सिरप से 19 मौतें हुई है। तमिलनाडु के डायरेक्टर ऑफ ड्रग्स कंट्रोल की जांच रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है।

Advertisment

तमिलनाडु की श्रीसन फार्मास्यूटिकल कंपनी में जिस प्रोपलीन ग्लायकॉल का सिरप बनाने में उपयोग किया गया था, ​तमिलनाडु के डायरेक्टर ऑफ ड्रग्स कंट्रोल की जांच में उसे उपयुक्त नहीं पाया है। तमिलनाडु के डायरेक्टर ऑफ ड्रग्स कंट्रोल की जांच रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि शुद्धता की बिना जांच के सिरप बनाने में इसका उपयोग किया गया। सिरप में डाईएथिलीन ग्लायकॉल (DEG) और एथिलीन ग्लायकॉल (EG) की मात्रा तय सीमा से 486 गुना अधिक पाई गई। जिसकी 589 बोतलें छिंदवाड़ा में सप्लाई करने के लिए तैयार कर रखी थी।

Cough Syrup Tragedy Action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें