Advertisment

छिंदवाड़ा में BJP विधायक मुनमुन राय के खिलाफ लगे नारे: जल संसाधन विभाग लामबंद, कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया प्रदर्शन

Madhya Pradesh (MP) Chhindwara BJP MLA Munmun Rai: मध्य  प्रदेश के सिवनी जिले में जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ हुई कथित मारपीट के मामले में बीजेपी विधायक मुनमुन राय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है।

author-image
Aman jain
MP Chhindwara BJP MLA Munmun Rai seoni-pench-canal-case

BJP MLA Munmun Rai

रिपोर्ट- अमित द्विवेदी, छिंदवाड़ा

BJP MLA Munmun Rai: मध्‍य प्रदेश के सिवनी जिले में जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ हुई कथित मारपीट के मामले में बीजेपी विधायक मुनमुन राय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है।

Advertisment

आरोप है कि मुनमुन राय और उनके सहयोगियों ने विभागीय कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की। इस घटना के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लामबंद हो गए हैं।

उन्होंने विरोध स्वरूप मुनमुन राय के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि वे अपने आत्मसम्मान और सुरक्षा के लिए खड़े रहेंगे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1864637303328473349

कर्मचारियों ने की कार्रवाई की मांग

विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल सरकारी अधिकारियों का मनोबल गिराती हैं, बल्कि विभाग के कामकाज में भी बाधा उत्पन्न करती हैं।

Advertisment

कर्मचारियों और अधिकारियों ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों के इस विरोध ने छिंदवाड़ा और सिवनी में राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।

publive-image

यह भी पढ़ें- ड्यूटी पर डिप्टी रेंजर से मारपीट कर फाड़ी वर्दी: आरोपी ने कहा-अनावश्यक कार्रवाई करते हुए पूर्व में भी बनाया लकड़ी का केस

जानें क्‍या है पूरा मामला

आपको बता दें कि 26 नवंबर को किसानों, बीजेपी विधायक और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के बीच पेंच नहर से पानी के मुद्दे को लेकर बैठक हुई थी। चीफ इंजीनियर अशोक देहरिया ने 3 दिसंबर को माचागोरा डेम से पानी छोड़ने और 15 दिसंबर तक कलारबांकी गांव तक पानी पहुंचाने का वादा किया था।

Advertisment

लेकिन अब तक किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंचा है। इस पर बीजेपी विधायक दिनेश राय नाराज हो गए। उन्होंने बुधवार को रैली निकाल कर पहले कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

इसके बाद वे निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे और अफसरों के साथ विवाद हुआ। इसके बाद WRD के चीफ इंजीनियर ने उनपर मारपीट के आरोप लगाए।

[caption id="attachment_711065" align="alignnone" width="734"]publive-image MP Chhindwara news[/caption]

Advertisment

चीफ इंजीनियर ने प्रमुख अभियंता से की शिकायत

इस बीच चीफ इंजीनियर एके डेहरिया ने घटना के संबंध में  प्रमुख अभियंता भोपाल को पत्र भेजा है, जिसमें विधायक का नाम भी उल्लेख किया गया है। वहीं इस मामले को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि वे इस मामले की जानकारी ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 

WRD के चीफ इंजीनियर के आरोपों से बीजेपी विधायक का इनकार: अधिकारी पर लगाए आरोप, ये है पूरा मामला
सिवनी में पेंच नहर का मामले में WRD के  चीफ इंजीनियर ने बीजेपी विधायक पर मारपीट के आरोप लगाए थे। इसके बाद बीजेपी विधायक का बयान सामने आया है। उन्होंने मारपीट के आरोपों से इनकार करते हुए जांच की मांग की है। दरअसल जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर अशोक देहरिया ने बीजेपी विधायक दिनेश राय मुनमुन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना है कि विधायक ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विभाग के इंजीनियरों और कर्मचारियों से मारपीट की। मशीनों तक को भी तोड़ दिया। किसानों के खेतों में पानी न छोड़े जाने से नाराज बीजेपी विधायक लंबे समय से अफसरों पर सवाल उठा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर.........
MP Chhindwara news Chhindwara BJP MLA Munmun Rai seoni-pench-canal-case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें