/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BJP-MLA-Munmun-Rai.webp)
BJP MLA Munmun Rai
रिपोर्ट- अमित द्विवेदी, छिंदवाड़ा
BJP MLA Munmun Rai: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ हुई कथित मारपीट के मामले में बीजेपी विधायक मुनमुन राय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है।
आरोप है कि मुनमुन राय और उनके सहयोगियों ने विभागीय कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की। इस घटना के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लामबंद हो गए हैं।
उन्होंने विरोध स्वरूप मुनमुन राय के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि वे अपने आत्मसम्मान और सुरक्षा के लिए खड़े रहेंगे।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1864637303328473349
कर्मचारियों ने की कार्रवाई की मांग
विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल सरकारी अधिकारियों का मनोबल गिराती हैं, बल्कि विभाग के कामकाज में भी बाधा उत्पन्न करती हैं।
कर्मचारियों और अधिकारियों ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों के इस विरोध ने छिंदवाड़ा और सिवनी में राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2024-12-05-at-5.03.55-PM-203x300.jpeg)
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि 26 नवंबर को किसानों, बीजेपी विधायक और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के बीच पेंच नहर से पानी के मुद्दे को लेकर बैठक हुई थी। चीफ इंजीनियर अशोक देहरिया ने 3 दिसंबर को माचागोरा डेम से पानी छोड़ने और 15 दिसंबर तक कलारबांकी गांव तक पानी पहुंचाने का वादा किया था।
लेकिन अब तक किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंचा है। इस पर बीजेपी विधायक दिनेश राय नाराज हो गए। उन्होंने बुधवार को रैली निकाल कर पहले कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इसके बाद वे निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे और अफसरों के साथ विवाद हुआ। इसके बाद WRD के चीफ इंजीनियर ने उनपर मारपीट के आरोप लगाए।
[caption id="attachment_711065" align="alignnone" width="734"]
MP Chhindwara news[/caption]
चीफ इंजीनियर ने प्रमुख अभियंता से की शिकायत
इस बीच चीफ इंजीनियर एके डेहरिया ने घटना के संबंध में प्रमुख अभियंता भोपाल को पत्र भेजा है, जिसमें विधायक का नाम भी उल्लेख किया गया है। वहीं इस मामले को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि वे इस मामले की जानकारी ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/4TCKSFvC-MP-News-18.webp)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें