Advertisment

Chhattarpur Kidnapping Case: MP में दिनदहाड़े महिला और 2 बच्चे किडनैप, पति को पीटा, पुलिस ने तीनों को बचाया, 5 गिरफ्तार

छतरपुर के सुमेड़ी गांव में दिनहहाड़े हुए अपहरण के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे में कार्रवाई कर अपहृतों को सुरक्षित वापस लाया है। साथ ही पुलिस ने मुख्य आरोपी संजस सिंह समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Bansal news
Chhattarpur Kidnapping Case: MP में दिनदहाड़े महिला और 2 बच्चे किडनैप, पति को पीटा, पुलिस ने तीनों को बचाया, 5 गिरफ्तार

हाइलाइट्स

  • छतरपुर में दिनदहाड़े महिला और बच्चों का अपहरण
  • बदमाशों ने की फायरिंग, महिला के पति को पीटा।
  • मामले में मुख्य आरोपी समेत 5 गिरफ्तार, केस दर्ज।
Advertisment

Chhattarpur Kidnapping Case: मध्य प्रदेश के छतरपुर के सुमेड़ी गांव में हुए सनसनीखेज अपहरण और फायरिंग के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी संजय सिंह समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने किडनैप की गई महिला और उसके दोनों बच्चों को भी सकुशल बरामद कर लिया है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित 11 धाराओं में केस दर्ज किया है। घटना के पीछे कथित प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है, पुलिस इसको लेकर जांच कर रही है। जबकि अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। इन लोगों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई हैं।

घर में घुसकर मारपीट और अपहरण

दरअसल, दिल दहला देने वाली यह वारदात छतरपुर के लवकुशनगर थाना क्षेत्र सुमेड़ी गांव में हुई। यहां दिनदहाड़े एक परिवार पर हमला कर एक महिला और उसके दो छोटे बच्चों का अपहरण कर लिया गया। घटना शनिवार दोपहर 12 बजे के आसपास की है। करीब दर्जन भर हथियारबंद लोग बोलेरो और बाइक से आए और हरिराम पाल के घर में घुसकर फायरिंग शुरू कर दी।

Advertisment

publive-image

महिला और बच्चों को उठा ले गए बदमाश

जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी संजय सिंह राजपूत ने अपने साथियों के साथ मिलकर हथियारों और लाठी-डंडों से हमला किया। इन लोगों ने परिवार के मुखिया हरिराम के साथ जमकर मारपीट की गई, उसे बंदूक के बट से पीट-पीट कर जख्मी कर डाला। इसके बाद हमलावरों ने हरिराम की पत्नी मिथलेश और उनके दो बच्चे (5 साल की बेटी और 3 साल का बेटा) का अपहरण कर लिया गया था। इसके साथ ही बदमाशों ने गांव में फायरिंग शुरू कर दी, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत का माहौल है।

https://twitter.com/SpChhatarpur/status/1936489422062534907

पुलिस ने महिला और बच्चों को सुरक्षित बचाया

घटना के बाद सोशल मीडिया पर फायरिंग और अपहरण का वीडियो वायरल हो रहा है। दिनदहाड़े हुई इस घटना के इलाके में सनसनी फैल गई। मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अब तक मुख्य आरोपी संजय सिंह राजपूत उर्फ सोनू सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही महिला मिथलेश और दोनों बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

ये खबर भी पढ़ें...एमपी में MSP पर मूंग-उड़द खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन जारी, 7 जुलाई से होगी खरीदी, जानें नियम और प्रक्रिया

Advertisment

मामला प्रेम-प्रसंग का?

स्थानीय चर्चाओं के अनुसार, महिला और मुख्य आरोपी संजय राजपूत के बीच कथित प्रेम संबंध थे, जिसको लेकर महिला के पति हरिराम ने विरोध किया था। हालांकि, इस एंगल की पुलिस जांच अभी जारी है। गांव में फायरिंग और अपहरण की वारदात के बाद गांव में डर का माहौल है।

10 हजार रुपए का इनाम घोषित

वारदात के सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने खुद इस केस की निगरानी की। एसपी ने मुख्य आरोपी संजय सिंह पर 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए वाहन और बाइक भी जब्त किए गए हैं। पुलिस आगे की जांच कर रही है। जबकि अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP Nursing Colleges Verification: एमपी में नर्सिंग कॉलेजों की होगी सख्त जांच, 30 जून तक फिजिकल वेरिफिकेशन अनिवार्य

publive-image

मध्य प्रदेश में नर्सिंग शिक्षा में सुधार के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। 30 जून 2025 तक सभी नए और संदिग्ध नर्सिंग कॉलेजों का फिजिकल सत्यापन होगा। फर्जी कॉलेजों और CBI जांच में अपात्र पाए गए संस्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। निरीक्षण के लिए संयुक्त टीमों का गठन किया जाएगा, जो प्रत्येक संस्थान का मूल्यांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

crime news mp police kidnapping chhatarpur crime news kidnapper arrested Chhattarpur Kidnapping Case Sumedi Chhattarpur Kidnapping Case Chhattarpur attack Kidnapping family assault MP Chhattarpur police Chhatarpur SP Agam Jain Kidnapping of mother and children children kidnapping Chhattarpur Kidnapping video viral MP law and order
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें