Mp Encounter: छतरपुर जिले में पुलिस और एक कुख्यात बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी लक्खू राजपूत को मार गिराया गया। यह घटना गौरिहार थाना क्षेत्र के हनुखेड़ा गांव में हुई। लक्खू राजपूत पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे और वह महज 15 दिन पहले ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ था।
पुलिस ने बनाई थी विशेष टीम
कुख्यात बदमाश लक्खू राजपूत को गिरफ्तार करने के लिए एसपी छतरपुर ने एक विशेष टीम का गठन किया था। टीम को लक्खू की गतिविधियों पर नजर रखने और उसे पकड़ने का आदेश दिया गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि लक्खू हनुखेड़ा गांव के आसपास के इलाके में छिपा हुआ है।
यह भी पढ़ें- नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक समेत 74 पर FIR, 12 पुलिस थानों में केस दर्ज, जांच जारी
मुठभेड़ में हुआ एनकाउंटर
पुलिस टीम ने लक्खू राजपूत को घेर लिया, लेकिन वह पुलिस के साथ मुठभेड़ के लिए तैयार था। मुठभेड़ के दौरान लक्खू ने पुलिस पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। इस गोलीबारी में लक्खू राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
लक्खू राजपूत का आपराधिक रिकॉर्ड
लक्खू राजपूत एक कुख्यात बदमाश था और उस पर हत्या, डकैती, चोरी और अपहरण जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका था। महज 15 दिन पहले ही वह जमानत पर रिहा हुआ था और फिर से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया था।
यह भी पढ़ें- गर्मी के दिनों में बारिश-ओले वाला मौसम, एमपी के इन जिलों में IMD का अलर्ट