Advertisment

छतरपुर में थाने पर पथराव मामले के आरोपी का मकान जमींदोज: कमिश्नर बोले अवैध निर्माण पर की कार्रवाई, कांग्रेस सांसद बोले सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा

MP Chhatarpur Pathrav case: छतरपुर थाने पर पथराव मामले में बड़ा एक्शन: CM यादव के आदेश के बाद पूर्व सदर हाजी के आलीशान भवन पर चला बुलडोजर

author-image
Preeti Dwivedi
MP-Chhtarpur-Pathrav-Case

MP-Chhtarpur-Pathrav-Case

MP Chhatarpur Pathrav Case: बीते दिनों छतरपुर में थाने में हुए पथराव मामले में 22 अगस्त को बड़ा एक्शन हुआ है। थाने में पथराव को लेकर प्रशासन का एक्शन हुआ है। सीएम डॉ मोहन यादव (MP CM Mohan Yadav) के आदेश के बाद पूर्व सदर हाजी पूर्व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शहजाद अली के घर पर बुलडोजर चला है। आपको बता दें बीते दिनों इस घटना में  TI समेत 3 लोग घायल हुए थे। मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि ये संविधान को कुचलने जैसा है।

Advertisment

इसमें भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की थी। पूरी मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का था। 46 लोगों पर नामदर्ज और 150 अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज हुआ है। पुलिस को हाजी अली पर उक्साने वाली कार्रवाई का मामला (MP Chhatarpur Pathrav Case) सामने आया था।

कांग्रेस सांसद बोले सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा

कांग्रेस सांसद और इमरान प्रतापगढ़ी ने इस मामले को लेकर कहा कि ये संविधान को कुचलने जैसा है। उन्होंने लिखा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां सबका साथ सबका विकास का नारा लगाते हैं. वहीं उनके मुख्यमंत्री मोहन यादव मुस्लमानों को टारगेट कर रहे हैं। मैं इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा

https://twitter.com/ShayarImran/status/1826574248028074335

पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला

पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला है। आरोपियों से पुलिस ने नारे लगवाए कि अपराध करना पाप है। घटना का मुख्य आरोपी शहजाद अली परिवार समेत फरार हो गया है। उधर, पुलिस की बाइकर्स टीम ने अलग-अलग इलाके से 10 से 12 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Advertisment

 1 दर्जन लोगों के घर होंगे जमींदोज

इस मामले में करीब 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में पूछा जाएगा कि क्या इसके पीछे कोई प्लान है। इस घटना को तभी अंजाम क्यों दिया गया जब भारत बंद था। क्या इसके पीछे कोई साजिश है या कुछ और। इन सभी मामलों में ​पुलिस जांच कर रही है। घटना के दौरान पत्थरबाजी में शामिल 12 से ज्यादा लोगों को चिन्हिंत किया गया है जिनके मकानों पर बुलडोजर चलाया जाएगा।

[video width="848" height="478" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-22-at-15.57.37-1.mp4"][/video]

क्या था पूरा मामला

मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक दिन में दो बार हिंसा हुई है। सुबह भारत बंद को लेकर हंगामा हुआ था, जिसे पुलिस ने जैसे तैसे काबू किया था। वहीं शाम को पैगंबर हजरत मोहम्मद के खिलाफ हुई टिप्पणी को लेकर समुदाय के लोगों ने थाने का घेराव किया और पथराव भी किया था।

Advertisment

इस घटना में टीआई समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इम मामले में 30 लोगों का हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने मामले (MP Chhatarpur Pathrav Case) की जांच की। इसके बाद आज 22 अगस्त को सीएम के निर्देश के बाद ये बुलडोजर की कार्रवाई हुई है।

[video width="1280" height="720" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-22-at-15.57.37-2-1-1-1.mp4"][/video]

लंबी चलेगी कार्रवाई

आपको बता दें कि छतरपुर में ये कार्रवाई लंबी चलने वाली है, क्योंकि 2 दर्जन से ज्यादा ऐसे लोगों के मकान तोड़े जाना है, जिन्होंने पुलिस वालों को पत्थर मारे और थाने पर पथराव किया था।

Advertisment

आधा घंटे में जमींदोज हो गई यह सुंदर हवेली

घटना सामने आने के बाद प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने इसे दुर्भाग्य पूर्ण बताया और कार्रवाई के आदेश दे दिए। आदेश के बाद प्रशासन की टीम पहुंची और आधा घंटे में सदर हाजी के आलीशान भवन को जमींदोज कर दिया।

यह भी पढ़ें: चंद्र की राशि में बुध का गोचर: इनकी बदलेगा किस्मत, क्या आपको भी मिलेगा लाभ

MP news Mp Chhatarpur Hindi news chhatarpur Thana Pathrav Case in Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें