छतरपुर। MP Chhatarpur News एमपी के छतरपुर में आज सोमवार को भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत होे गई। MP breaking news आपको बता दें जानकारी के अनुसार हादसा छतरपुर जिले Chhatarpur News के बड़ा मलहरा की घटना बताई जा रही है। जहां बड़ा मलहरा से लगभग 7 किलोमीटर दूर कानपुर मार्ग पर दो कारों के आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार दोनों कारों के आपस की टक्कर इतनी भयानक थी कि एक कार गहरी खाई में जा गिरी। जिसके बाद 2 महिला एवं एक पुरुष की मौत हो गई। हादसे के बाद घटना की जानकारी तुरंत 108 को दी गई। जिसके बाद इनकी मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। घटनास्थल पर तत्काल बड़ा मलहरा पुलिस ने पहुंचकर विवेचना शुरू कर दी है।
ये सफर है जानलेवा…युवक ने ट्रेन के पहियों के पास लेटकर 290km तक किया सफर, मध्य प्रदेश के जबलपुर का मामला
ये सफर है जानलेवा...युवक ने ट्रेन के पहियों के पास लेटकर 290km तक किया सफर, मध्य प्रदेश के जबलपुर का...