/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-chhatarpur-fake-teachers-fir-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- छतरपुर में 11 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज।
- शिक्षकों ने फर्जी दस्तावेज से हासिल की थी नौकरी।
- शिक्षकों ने दिया था फर्जी दिव्यांगता का सर्टिफिकेट।
Chhatarpur Fake Teacher Case: मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां 11 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिन्होंने फर्जी दस्तावेजों के जरिए शिक्षक की नौकरी हासिल की थी। बताया जा रहा है कि इन सभी ने दिव्यांगता के फर्जी प्रमाण पत्र पेश कर साल 2023 में नियुक्ति प्राप्त की थी।
यह मामला तब सामने आया जब जांच के दौरान दस्तावेजों की सत्यता पर सवाल उठे। शिकायत के बाद जांच हुई तो शिक्षक फर्जी निकले। अब कोतवाली थाने में सभी फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इतना ही नहीं, इन शिक्षकों पर स्कूल एवं शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी पद पाने का गंभीर आरोप भी लगाया गया है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन शामिल है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें