Advertisment

Chhatarpur ED Raid: छतरपुर में ईडी की रेड, शिवहरे परिवार के यहां टीम कर रही जांच-पड़ताल

Madhya Pradesh Chhatarpur Enforcement Directorate (ED) Raid Update: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बगौता में शुक्रवार, 3 अक्टूबर को सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापामार कार्रवाई की।

author-image
BP Shrivastava
Chhatarpur ED Raid

Chhatarpur ED Raid

हाइलाइट्स

  • छतरपुर के बगौता में ED की रेड
  • शिवहरे परिवार के घर सुबह पहुंची टीम
  • ED की 5 सदस्यीय टीम कर रही जांच
Advertisment

Chhatarpur ED Raid: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बगौता में शुक्रवार, 3 अक्टूबर को सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापामार कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, बगौता तिराहे पर शिवहरे परिवार के निवास पर सुबह करीब 7 बजे ED के अफसरों ने छापा मारा। बताते हैं भोपाल से आई ED की 5 सदस्यीय टीम ने 4 पुलिसकर्मियों के साथ स्वर्गीय देवी दीन शिवहरे के परिवार के घर पर जांच शुरू की।

शिवहरे परिवार के बारे में जानें

परिवार से जुड़े लोगों में अनंत राम शिवहरे (पूर्व में नल फिटिंग ठेकेदार, अब किसान) और मुकेश शिवहरे (सब इंजीनियर, पूर्व में पन्ना में कार्यरत थे) शामिल हैं। मुकेश शिवहरे की पत्नी डॉ. सोनल शिवहरे भी परिवार की सदस्य हैं।
फिलहाल, यह ज्ञात नहीं हो पाया है कि ED किस मामले जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:  MP Employees Gifts Rules: MP में अफसरों की दिवाली, महंगे गिफ्ट कहां से आए… यह बताना जरूरी नहीं

Advertisment

छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: नहीं थम रहा बच्चों की मौत का सिलसिला, संख्या बढ़कर पहुंची 9, जांच टीम जबलपुर पहुंची

Chhindwara Cough Syrup Tragedy

Chhindwara Cough Syrup Tragedy: छिंदवाड़ा में किडनी की बीमारी से बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बच्चों की मौत को लेकर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इन मौतों की वजह कफ सिरप बताई जा रही है। हालांकि, सरकार इससे इनकार कर रही है। मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय दल जबलपुर पहुंच गया है। बच्चों की मौत के आंकड़ों पर गौर करें तो ​अब तक 9 की सांसें थम चुकी हैं। गुरुवार, 2 अक्टूबर को भी इलाज के दौरान नागपुर में एक बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद ये आंकड़ा 9 पहुंच गया है। 9वीं मौत की जानकारी परासिया SDM सौरभ कुमार यादव ने दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Chhatarpur Ed Raid Shivhare Family
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें