Advertisment

छतरपुर में बदहाली: बकस्वाहा में डॉक्टर ने खुद खोली स्वास्थ्य सेवाओं की पोल, मीडिया से कहा- खबर निकालिए, स्टाफ नहीं है

chhatarpur doctor video viral: मध्य प्रदेश के छतरपुर में सरकारी डॉक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मरीज के 'भाई साहब' कहने पर भड़के डॉक्टर ने पत्रकार से अस्पताल की बदहाल व्यवस्था पर खबर छापने को कहा।

author-image
Abdul Rakib
छतरपुर में बदहाली: बकस्वाहा में डॉक्टर ने खुद खोली स्वास्थ्य सेवाओं की पोल, मीडिया से कहा- खबर निकालिए, स्टाफ नहीं है

हाइलाइट्स

  • बक्सवाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर राजेंद्र चौधरी का वीडियो वायरल।
  • मरीज द्वारा ‘भाई साहब’ कहने पर डॉक्टर भड़क उठे।
  • डॉक्टर ने पत्रकार से कहा- खबर छापिए कि यहां स्टाफ नहीं है।
Advertisment

chhatarpur doctor video viral: मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की हालत अक्सर सवालों के घेरे में रही है, लेकिन अब खुद डॉक्टर ने ही सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल दी है। छतरपुर जिले के बक्सवाहा स्वास्थ्य केंद्र में एक पत्रकार और डॉक्टर के बीच की बहस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर खुद अस्पताल में स्टाफ की कमी और अव्यवस्था की बात कह रहे हैं। जानें पूरा मामला

मरीज के भाई साहब कहने पर भड़के डॉक्टर

मध्य प्रदेश के छतरपुर में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल दी। यहां अस्पताल में पहुंचे पत्रकार पर डॉक्टर भड़क गए। दरअसल, छतरपुर के बक्सवाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर राजेंद्र चौधरी और एक पत्रकार के बीच बातचीत का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। वीडियो में डॉक्टर एक मरीज के ‘भाई साहब’ कहने पर नाराज हो जाते हैं और कहते हैं, “यहां कोई भाई साहब नहीं, डॉक्टर साहब है।”

पत्रकार और डॉक्टर में बहस, व्यवस्था पर उठाए सवाल

पत्रकार ने जब अस्पताल की व्यवस्थाओं और मरीजों को समय पर इलाज देने को लेकर सवाल उठाए, तो डॉक्टर भड़क गए। उन्होंने पत्रकार से कहा, “न्यूज़ निकालिए कि यहां स्टाफ नहीं है।” डॉक्टर ने माना कि अस्पताल में स्टाफ की कमी है और व्यवस्थाएं भी सही नहीं हैं। पूरा विवाद मरीज के इलाज को लेकर बताया जा रहा है। डॉक्टर राजेंद्र चौधरी ने कहा कि यहां कोई भाई साहब नहीं, डॉक्टर साहब है। जब पत्रकार ने मरीज को इंजेक्शन लगाने को लेकर सवाल किए तो डॉक्टर भड़क गए, साथ ही पत्रकार को कहा कि वे बहस ना करें।

Advertisment

पत्रकार से बहस का वीडियो वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर बोल रहे हैं। जिस पर पत्रकार ने कहा कि ये पत्रकारों का नहीं काम है कि व्यवस्थाओं में बदलाव करें। पत्रकार ने जवाब में कहा कि पत्रकारों का कर्तव्य है कि वे जनहित से जुड़ी अव्यवस्थाओं को उजागर करें और स्वास्थ्य सेवाओं की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाएं। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल से जुड़ी खबरें पहले भी प्रकाशित की गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें...  हाथ-पैर पर लिखा सुसाइड नोट फिर खाया जहर, उपसरपंच पति पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

मामले को लेकर लोगों में चर्चा जोरों पर

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉक्टर न सिर्फ गुस्से में हैं, बल्कि वे स्वयं यह स्वीकार कर रहे हैं कि अस्पताल में स्टाफ की कमी है। यह वीडियो स्वास्थ्य विभाग के कामकाज पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। इस पूरे मामले में अभी तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन मामले को चर्चा जोरों पर है।

Advertisment

Pahalgam Terror Attack : MP में आए 229 पाकिस्तानी नागरिकों को रविवार तक छोड़ना होगा भारत, इंदौर में 18 की पहचान

publive-image

Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत के बाद देश में गम और गुस्सा है। इस आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए सभी अल्पकालिक वीजा रद्द कर दिए हैं। इसके तहत मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल जैसे शहरों में रह रहे पाक नागरिकों को 27 अप्रैल 2025 तक भारत छोड़ने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP news Chhatarpur News doctor viral video doctor journalist debate government health system hospital staff shortage buxwaha health center chhatarpur doctor video viral:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें