Chhatarpur CMHO Suspension: मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के सीएमएचओ डॉ. आरपी गुप्ता को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया गया है। सीएमएचओ डॉ. गुप्ता के खिलाफ यह कार्रवाई सागर कमिश्नर ने की है।
कलेक्टर के प्रतिवेदन पर CMHO पर कार्रवाई
CMHO डॉ. आर पी गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी तरीके से मिलीभगत कर भर्ती मामले में गड़बड़ियां की हैं। छतरपुर कलेक्टर पार्थ जायसवाल के प्रतिवेदन पर सागर कमिश्नर ने यह कार्रवाई की है।
सीएमएचओ डॉ. गुप्ता ने फर्जी तरीके से की भर्ती
यहां बता दें, बीते दिनों सीएमएचओ डॉक्टर आर पी गुप्ता ने प्राइवेट एजेंसी से मिलीभगत कर फर्जी तरीके से भर्ती की थी। मामला उठते ही छतरपुर कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने सीएमएचओ के निलंबन को लेकर सागर कमिश्नर को पत्र लिखा था। जिस पर आज सागर कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत ने जांच कर सीएमएचओ आर पी गुप्ता पर निलंबन की कार्यवाही की है।
कलेक्टर का सख्त आदेश: एमपी के इस जिले में कर्मचारियों का कटेगा वेतन, सामने आई ये बड़ी वजह
Rajgarh News: राजगढ़ कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने निर्देश दिए कि जिले के किसी भी शासकीय सेवक पर विद्युत बिल की बकाया राशि न रहे। जिन कर्मचारियों पर बकाया है, उन्हें इसी माह राशि जमा करने का आदेश दिया गया। अनुपालन न करने पर वेतन से कटौती की जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। पूरी खबर अढ़नें के लिए यहां क्लिक करें…