भोपाल। MP Cheetah News: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से बुधवार को मादा चीता ‘धात्री’ की मौत की खबर सामने आई थी, जिसके बाद अब धात्री की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। CCF नामीबिया ने ट्वीट कर मौत की असल वजह बताई है। बताया जा रहा है कि फ्लाईलार्वा संक्रमण से मादा चीता धात्री की मौत हुई थी।
ट्रैंकुलाइज करने के लिए नजर रखी जा रही थी
कीड़ों के संक्रमण फैलने से मादा चीता ‘धात्री’ की मौत पर सीसीएफ की ओर से बताया गया है कि कूनो की टीम के साथ उनकी टीम पिछले 10 दिनों से धात्री को ट्रैंकुलाइज करने के लिए नजर रख रही थी। इस दौरान धात्री ने जंगल में शिकार भी किया है।
One of the female cheetahs from Namibia, Dhatri (Tbilisi), has passed away. CCF’s Conservation Release Programme Manager, Barth Balli spent 10 day tracking her to get close enough for recapture. Though he could not capture her he saw that she had successfully hunted. pic.twitter.com/FOJnriUjil
— Cheetah Conservation Fund (@CCFCheetah) August 3, 2023
बाकी चीतों से कालर आइडी हटा दिए
वहीं, अब फ्लाइ लार्वा के खतरे को देखते हुए बाकी चीतों से कालर आइडी हटा दिए हैं। अब बेहतर सामग्री से बनी कालर आइडी का परीक्षण कर उपयोग में लाया जाएगा। टीम लगातार चीतों के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।
ट्वीट कर जानकारी दी
CCF (चीता कंजर्वेशन फंड ) ने देर रात ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक पोस्टमॉर्टम के दौरान कुनो के डॉक्टरों के साथ CCF की टीम भी मौजूद थी। मादा चीता धात्री की मौत के बाद खुले जंगल में घूम रहे अन्य चीतों के लिए भी बाड़े में लाने का प्रयास किया जा रहा है।
कब-कब हुई चीतों की मौत?
-26 मार्च को किडनी इन्फेक्शन से साशा की मौत
-23 अप्रैल को नर चीता उदय की हार्ट अटैक से गई जान
-9 मई को मादा चीता दक्षा की मेटिंग के दौरान मौत
-23 मई को ज्वाला के एक शावक की मौत
-25 मई को ज्वाला के दो और शावकों की मौत
-11 जुलाई को नर चीता तेजस की जान गई
-14 जुलाई को मेल चीता सूरज ने दम तोड़ा
-2 अगस्त को मादा चीता धात्री की इन्फेक्शन से मौत
यह भी पढ़ें-
Chhattisgarh News: बस्तर के लामनी पार्क में बना मधुमक्खियों का आशियाना, पर्यटकों की एंट्री पर बैन
Modi Surname Case: न्यायालय ने राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाई, लोकसभा सदस्यता बहाल
Nag Panchami 2023: सर्प बाधा दूर करने के लिए नागपंचमी पर करें ये उपाय, जपें ये मंत्र
DRDO Spy Case: डीआरडीओ जासूसी मामले में सामने आया नया अपडेट, पृथ्वीराज चव्हाण ने की NIA जांच की मांग
Chandigadh News: पराली जलाने की घटनाओं में कमी की सराहना, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर
MP Cheetah News, MP Female cheetah died, MP Female cheetah died due to worms, Female cheetah died, Kuno National Park, Female cheetah died in Kuno National Park, Kuno National Park cheetah died, MP Female cheetah died,