Advertisment

Chanderi News: दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है..चंदेरी में दोस्तों ने पहले पिलाई शराब,फिर जमकर पीटा

MP Chanderi halwai rajghat dam crime:बीते रविवार को अशोकनगर के एक हलवाई को उसी के चार दोस्तों ने पहले तो जमकर शराब पिलाई, फिर बुरी तरह पिटाई कर दी। पिटाई से बेहोश हुए हलवाई को उसके दोस्त अंधेरा होने तक कार की डिग्गी में डालकर घुमाते रहे और अंधेरा होने पर बोरे में बंद कर राजघाट बांध में फेंक कर भाग निकले

author-image
Bansal news
Chanderi News: दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है..चंदेरी में दोस्तों ने पहले पिलाई शराब,फिर जमकर पीटा

(रिपोर्ट-संजय श्रोत्रिय)

MP Chanderi crime News: बीते रविवार को अशोकनगर के एक हलवाई को उसी के चार दोस्तों ने पहले तो जमकर शराब पिलाई, फिर बुरी तरह पिटाई कर दी। पिटाई से बेहोश हुए हलवाई को उसके दोस्त अंधेरा होने तक कार की डिग्गी में डालकर घुमाते रहे और अंधेरा होने पर बोरे में बंद कर राजघाट बांध में फेंक कर भाग निकले। गनीमत रही कि डूबने से पहले हलवाई को होश आ गया। जिसकी चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने उसे बांध से निकाला। बुरी तरह जख्मी हालत में राहगीर बडेरा के सरपंच बलि सिंह लोधी के पास उसे लेकर पहुंचे। जिन्होंने घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस को मामले की जानकारी दी।

Advertisment

शराब पिलाकर की मारपीट

बताया गया है कि अशोकनगर की छै घर कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय अक्षय लोधी हलवाई का काम करता है। बीते शुक्रवार को उसका विवाद अशोकनगर के ही जगदीश राजपूत से हुआ था। रविवार को जगदीश ने माफी मांगकर उसे काम दिलाने के बहाने से अशोकनगर के बालाजी ढाबे पर बुलाया।

अक्षय के अनुसार पांचों दोस्त राजघाट पहुंचे। जहां उन्होंने शराब पी। अक्षय को पूर्वयोजना अनुसार ज्यादा शराब पिलाकर चारों ने जमकर मारपीट की। जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसे होश तब आया, जब वह पानी में बोरे के अंदर बंद था।
publive-image

आपस में दोस्त हैं आरोपी और फरियादी

बताया गया है कि फरियादी अक्षय और जगदीश दोनों में साथ में मिलकर शादी समारोहों में हलवाई का काम करते हैं। दो तीन दिन पहले अशोकनगर की सत्यम लॉज में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें अक्षय ने जगदीश को पीट दिया था। इसी मारपीट का बदला लेने के लिए जगदीश के योजना बनाकर अपने तीन अन्य दोस्तों को साथ लिया और इस वारदात को अंजाम दे डाला।चन्देरी थाना में चार आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।पीड़ित का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार।
ये खबर भी पढ़े..Gwalior Kidnapping Case Update: किडनैपर्स का शॉर्ट एनकाउंटर, दो के पैर में लगी गोली, दो फरार

Advertisment

पुलिस ने दर्ज किया आपराधिक मामला

पुलिस ने हलवाई के कथनों के आधार पर अशोकनगर निवासी चार युवकों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

MP Bareilly News: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने दी आबकारी ठेकेदारों को चेतावनी, कलेक्टर को तत्काल कार्रवाई के निर्देश

मध्यप्रदेश में अवैध शराब की बिक्री और सरकारी योजनाओं में घूसखोरी के मामलों पर राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने आबकारी ठेकेदारों को अवैध कारोबार बंद करने की सख्त चेतावनी दी है। पूरी खबर पढ़ें 

Advertisment
mpnews chanderi crime news halwai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें