MP-CG Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रीवा संभाग में अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों खासकर पूर्वी हिस्से में भारी बारिश होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में एक सप्ताह पहले की तुलना में अब प्रदेश में कम बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। राजधानी रायपुर में कल देर शाम जमकर बारिश हुई। इसके बाद ठंड हवा चली।
एमपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने अनुसार मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर जारी, प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज और यलो एलर्ट जारी किया गया है। रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
वहीं प्रदेश के सीधी, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर, निवाड़ी, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, सिंगरौली, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, गुना, ग्वालियर और विदिशा में मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
छत्तीसगढ़ में एक जून से लेकर पांच अगस्त तक 616.1 मिमी बारिश हुई है,इनमें रायपुर समेत छह जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार साथ ही 16 जिलों में सामान्य बारिश व पांच जिलों में कम वर्षा हुई है।
रायपुर जिले में 775.2 मिमी वर्षा हुई है,जो सामान्य से 36 फीसद ज्यादा है। इसी प्रकार बीजापुर में सर्वाधिक 1074.6 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन दिनों में प्रदेश में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।
छत्तीसगढ़ में अब बारिश की गतिविधि थोड़ी कम
शनिवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश भर में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा भी हुई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में अब बारिश की गतिविधि थोड़ी कम रहेगी और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार है।
आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। बीते सप्ताह हुई बारिश को देखते हुए अगस्त माह में भरपूर वर्षा होने की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: यूपी से बिहार तक खूब होगी बारिस, जानें देशभर का मौसम का हाल
MP-CG Weather Update, MP Weather Update, CG Weather Update, एमपी-सीजी मौसम अपडेट, एमपी मौसम अपडेट, सीजी मौसम अपडेट