Advertisment

MP CG New Year 2023 : आज से नए साल की शुरुआत, उज्जैन महाकाल, मां दंतेश्वरी मंदिर सहित कई मंदिरों में भक्तों की भीड़

MP CG New Year 2023 : आज से नए साल की शुरुआत, उज्जैन महाकाल, मां दंतेश्वरी मंदिर सहित कई मंदिरों में भक्तों की भीड़ mp-cg-new-year-2023-beginning-of-new-year-from-today-ujjain-mahakal-crowd-of-devotees-in-many-temples-including-maa-danteshwari-temple-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP CG New Year 2023 : आज से नए साल की शुरुआत, उज्जैन महाकाल, मां दंतेश्वरी मंदिर सहित कई मंदिरों में भक्तों की भीड़

उज्जैन। MP CG New Year 2023 : साल 2023 की शुरूआत हो चुकी है। रविवार का दिन नए साल को और अधिक खास बना रहा है। लोगों ने भगवान के दर्शनों के साथ पहली सुबह की शुरूआत कर दी हैं। जी हां उज्जैन के महाकाल मंदिर में सुबह से ही नए साल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। भगवान महाकाल के आंगन में भक्तों का जन सैलाब उमड़ा है। तो वहीं राजधानी भोपाल के बिड़ला मंदिर, कंकाली मंदिर, सलकनपुर आदि जगहों पर बड़ी संख्या श्रद्धालु नए साल के लिए पहुंच रहे हैं। तो वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में काली बाड़ी में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। तो वहीं जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ है।

Advertisment

publive-image

कलेक्टर ने लिया था फैसला —
बीते दिनों मंदिर परिसर में कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में प्रबंधन समिति की बैठक हुई थी। जिसमें निर्णय लिया गया कि मंदिर में 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश को प्रति​बंधित कर दिया गया है। वो इसलिए क्योंकि बीते दिनों महाकाल लोक के शुरू होने के मंदिर का जीर्णोद्धार होने के बाद बीते साल की अपेक्षा इस साल करीब तीन गुना अधिक भक्तों के आने की उम्मीद है। इतनी बड़ी संख्या में भीड़ आने के चलते प्रबंधन कमेटी द्वारा ये फैसला लिया गया था। नए साल पर करीब 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की आने की संभावना है।

ujjain mahakal new year 2023 jagdalpur danteshwari mandir raipur kali badi mandir
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें