/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-CG-Income-Tax-Transfer.webp)
हाइलाइट्स
- एमपी-सीजी में 27 आयकर अफसरों के ट्रांसफर
- 13 अफसरों को अतिरिक्त प्रभार
- अभिषेक शर्मा, गुंजन वार्ष्णेय, समेत कई को नई जिम्मेदारी
MP CG Income-Tax Transfer: एमपी-सीजी में आयकर विभाग ने भोपाल और रायपुर क्षेत्र में 27 अधिकारियों की नई पोस्टिंग की है। इसके साथ ही 13 अफसरों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी गई हैं। सभी अधिकारियों को 9 मई तक चार्ज लेने के लिए कहा गया है। तबादले में प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स के दफ्तर में कार्यरत अभिषेक शर्मा, गुंजन वार्ष्णेय, प्रदुमन मीना, कपिल कपूर, मौसमी मित्रा और अन्य को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। यह बदलाव नए प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर नवरत्न सोनी के चार्ज लेने के बाद किया गया है।
जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, उनमें अभिषेक मिश्रा को इंदौर से एडिशनल कमिश्नर भोपाल, आलोक भूरा को जाइंट कमिश्नर जबलपुर, भरत देवराज सेगांवकर को जाइंट कमिश्नर जबलपुर से डायरेक्टर जनरल इन्वेस्टिगेशन रायपुर, बिपिन अहिरवार को एडिशनल कमिश्नर सेंट्रल रायपुर से एडिशनल कमिश्नर रायपुर, धर्मेंद्र सिंह को जाइंट कमिश्नर रायपुर और गार्गी चौहान को जाइंट कमिश्नर ऑडिट भोपाल के पद पर नियुक्त किया गया है।
गुंजन वार्ष्णेय एडिशनल कमिश्नर एडमिन बनीं
आयकर विभाग द्वारा जारी पदस्थापना आदेश में गुंजन वार्ष्णेय एडिशनल कमिश्नर टेक्निकल विंग भोपाल को एडिशनल कमिश्नर एडमिन एंड टीपीएस विंग पीसीसीआईटी कार्यालय पदस्थ किया है। इसी तरह कपिल कपूर जाइंट कमिश्नर उज्जैन को इंदौर, कुणाल किशोर को जाइंट कमिश्नर ग्वालियर, मौसमी मित्रा को जाइंट कमिश्नर भिलाई रायपुर, मुनमुन शर्मा एडिशनल डायरेक्टर टैक्स को डायरेक्टर जनरल इन्वेस्टिगेशन इंदौर, नरेंद्र मोलई प्रसाद जाइंट कमिश्नर ग्वालियर को बिलासपुर भेजा गया है।
पायल प्रकाश को डीजीआईटी इन्वेस्टिगेशन भोपाल विंग में और प्रदुमन मीना को जाइंट कमिश्नर रेंज 4 भोपाल में नियुक्त किया गया है। राहुल पढ़ा को जाइंट कमिश्नर जबलपुर, एडिशनल कमिश्नर राजेश कुमार मीना को इंदौर कार्यालय में डायरेक्टर जनरल इन्वेस्टिगेशन, रमाकांता प्रधान को जाइंट कमिश्नर जबलपुर और रमेश कुमार शर्मा को जाइंट कमिश्नर बिलासपुर में तैनात किया गया है।
इनके अलावा एस भुवनेश्वरी को भोपाल में जाइंट डायरेक्टर, एसजी मून को छिंदवाड़ा में जाइंट कमिश्नर, संदीप आहूजा को इंदौर में जाइंट कमिश्नर, संजय कुमार पांडेय को भोपाल में जाइंट कमिश्नर, संजीव एच. भगत को इंदौर में जाइंट कमिश्नर, सौरभ कुमार शर्मा को भोपाल में, शशिकांत कुशवाहा को भोपाल में एडिशनल कमिश्नर, तरन्नुम वर्मा को भिलाई में जाइंट कमिश्नर और विजित पटेल को इंदौर में जाइंट कमिश्नर बनाया गया है।
इन अफसरों को मिला एडिशनल चार्ज
आयकर विभाग ने 13 अफसरों को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ एडिशनल चार्ज सौंपा है। इन अफसरों में आलोक बुर्रा जाइंट कमिश्नर को जबलपुर, बाला मुरली कृष्ण कोर्रापति को उज्जैन, गार्गी चौहान को इटारसी गुंजन वार्ष्णेय को एडिशनल कमिश्नर प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर भोपाल, कुणाल किशोर को ग्वालियर, राहुल पढ़ा को जबलपुर, रमाकांता प्रधान को सागर, रत्नेश कुमार शर्मा को कोरबा के एडिशनल कमिश्नर और जाइंट कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
इनके अलावा एससी मून को कटनी, संदीप आहूजा को उज्जैन, संजीव एच भगत को खंडवा, तरन्नुम वर्मा को रायपुर में जाइंट कमिश्रर की अलग अलग विंग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दतिया के CMHO डॉ. हेमंत मंडेलिया सस्पेंड: 14 अप्रैल को कहा था- जब तक चाहूंगा CMHO रहूंगा, ब्राह्मण समाज ने किया था विरोध
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CMHO-Datia5.webp)
Datia CMHO Controversy Statement: मध्य प्रदेश के दतिया में सीएमएचओ (CMHO) डॉ. हेमंत मंडेलिया द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई जातिगत टिप्पणी से बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में डॉ. मंडेलिया ने ब्राह्मण समाज और अस्पताल में कार्यरत ब्राह्मण कर्मचारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके विरोध में ब्राह्मण समाज सड़क पर उतर आया है। समाज के लोगों ने शनिवार, 26 अप्रैल को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कोतवाली थाने पहुंचकर डॉ. मंडेलिया पर एफआईआर की मांग की है। इस दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी की। रात होते-होते सीएमएमओ डॉ. मंडेलिया को निलंबित कर दिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें