Advertisment

MP-CG Road Accident : सड़क हादसे में बघेल और सुबुधरा सहित चार की मौत!

MP-CG Road Accident : सड़क हादसे में बघेल और सुबुधरा सहित चार की मौत!, Four including Baghel and Subudhara died in a road accident!

author-image
Bansal News
MP-CG Road Accident : सड़क हादसे में बघेल और सुबुधरा सहित चार की मौत!

हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले के टिमरनी कस्बे में शुक्रवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक दंपति की मौत हो गई। टिमरनी थाने के निरीक्षक सुशील पटेल ने बताया कि भगवान सिंह बघेल (55) और उनकी पत्नी सुबुधरा (50) अपने घर नर्मदापुरम जिले से खंडवा जा रहे थे तभी सुबह करीब साढ़े सात बजे विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

Advertisment

उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर हुए इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। अधिकारी ने कहा कि दंपति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा उनके परिवार के सदस्यों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मौके से वाहन चालक फरार है।

छत्तीसगढ़

इधर छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक कार के एक मकान में जा घुसने के कारण एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। शुक्रवार को दीपका के थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह ने कहा कि घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित बृहस्पतिवार रात को तिवर्ता गांव में एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन डोंगरी गांव में एक मकान में जा घुसा। अधिकारी ने बताया कि दशरथ कंवर (41) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनके परिवार के तीन सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कंवर की मां गणेश बाई (70) ने एक दूसरे अस्पताल में ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया और उनके भाई एवं बेटी का इलाज चल रहा है।

Advertisment
Chhattisgarh Korba madhya pradesh accident car accident #khandwa harda narmadapuram Baghel died in a road accident MP CG Road Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें