MPCG Exit Poll: विधानसभा चुनाव के नतीजे तो दो दिन बाद यानि 3 दिसंबर को आने हैं, लेकिन इसके पहले एक्जिट पोल ने पार्टियों में सभी की धड़कने बढ़ा दी हैं। पर मुख्य बात ये है कि एक्जिट पोल केवल एक रुझान मात्र है। ये सर्वे के आधार पर लगाया गया अंदाजा है जो लगाया गया है। ऐसे में देखने वाली बात ये है कि इन एजेंसियों एक्जिट पोल कितने सटीक हैं। जिनके आधार पार्टियों की हार-जीत का अंदाजा लगाया जा रहा है।
सटीक रुझान या केवल हवा
आपको बता दें बीते कर्नाटक चुनाव (karnataka election) को लेकर कर्नाटक चुनाव में 6 एजेंसियों का एक्यूरेसी रेट 76 प्रतिशत रहा था। जिसमें इंडिया टुडे का एक्जिट पोल (India Today Exit Poll) 96 प्रतिश रहा था। इसके बाद दूसरे नंबर पर 84 प्रतिशत टाइम्स नाउ (Times Now Exit Polls) का आया था। जो एक्यूरेसी रेट (Exit Polls Accuracy Rate) आया था उसके अनुसार उसके अनुसार कर्नाटक चुनाव (Karnatak Chunav) में ये काफी हद तक सही साबित हुआ था।
कर्नाटक चुनाव के मुताबिक एक्यूरेसी रेट
एजेंसी एक्यूरेसी रेट
इंडिया टुडे 96%
टाइम्स नाउ 84%
C वोटर 78%
रिपब्लिक टीवी 68%
टुडेज चाणक्य 67%
जन की बात 65%
विधानसभा चुनावों को लेकर पांच राज्यों का एग्जिट पोल
MP, राज्यस्थान में BJP को बढ़त दिखाई दे रही है। तेलंगाना और CG में कांग्रेस को बढ़त मिलते दिख रही है। तो वहीं मिजोरम में एमएनएफ और जेडपीएम में करीबी टक्कर बताई जा रही है। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या कनोटक चुनाव के अनुसार एक्जिट पोल सही साबित होता है तो एमपी सीजी में चुनाव बड़े रोचक रहने वाले हैं।
पोल ऑफ पोल्स में एजेंसियों का दावा
मध्यप्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की सरकार
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार
मिजोरम में एमएनएफ और जेडपीएम में करीबी टक्कर
एग्जिट पोल ऑफ पोल्स
मध्यप्रदेश
बीजेपी-122
कांग्रेस-103
अन्य- 05
छत्तीसगढ़
बीजेपी- 38
कांग्रेस-49
अन्य- 03
राजस्थान
बीजेपी- 106
कांग्रेस-82
अन्य-11
MP-CG Exit Polls, MP-CG Exit Polls, accurate in the polls, the accuracy rate was so much in Karnataka elections, Times Now Exit Polls, Exit Polls Accuracy Rate, India Today Exit Poll