MP-CG Election 2023 Counting: एमपी में बीते दिन 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब जल्द इसकी मतगणना का कार्य तेजी पकड़ रहा है। एमपी में एक चरण और सीजी में दो चरणों का मतदान होने के बाद अब 3 दिसंबर को नतीजे आने हैं। इसके लिए एमपी में करीब 12 सौ कर्मचारी इस काम के लिए लगाए जाएंगे। इसी तरह सीजी में भी कर्मचारियों के ट्रेनिंग दी जानी है।
एमपी में इतने कर्मचारी करेंगे काउंटिंग
राजधानी भोपाल में काउंटिंग की तैयारियां शुरू हो गई है। इसमें करीब 1200 कर्मचारी काउंटिंग कराएंगे। आपको बता दें पुरानी जेल में ईवीएम मशीनों को रखा गया है। जहां 7 विधानसभा सीटों के लिए 3 दिसंबर को मतगणना होगी।
इस दिन होगी ट्रेनिंग
राजधानी भोपाल की 7 विधानसभा सीटों के लिए कर्मचारियों को 2 बार ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें पहली ट्रेनिंग 26 नवंबर के बाद होगी। इसके अलावा दूसरी ट्रेनिंग 30 नवंबर को दी जा सकती है।
सीजी में आज से प्रशिक्षण शुरू
छत्तीसगढ़ में आज से मतगणना के लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू हो रहा है। जिसमें निर्वाचन अधिकारी अन्य कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे। पहली ट्रेनिंग 21 नवंबर यानि आज से बस्तर में शुरू हो गई है। दूसरी ट्रेनिंग दो दिन बाद यानि 23 नवंबर को कोंडागांव में होगी। इसके दो दिन पश्चात यानि 25 नवंबर को रायपुर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें कर्मचारी मतगणना की बारीकियां को समझेंगे।
MP Election 2023: भिंड के अटेर विधानसभा में आज फिर से वोटिंग, शाम 6 बजे तक होगा मतदान
mp eleciton 2023, mp breaking news, mp hindi news, mp vidhan sabha chunav, mp-cg election counting in hindi