भोपाल। MP CG Eid News: शुक्रवार को मोती मस्जिद में ईद को लेकर रुयात-ए-हिलाल कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने कहा कि ईद उल फितर के चांद का दीदार हो गया है। कल शनिवार को ईद मनाई जाएगी। ईदगाह में ईद की नमाज सुबह 7 बजे होगी।
यह भी पढ़ें- आज का मुद्दा: मंतूराम रिटर्न ! एनकाउंटर के डर से 2014 में नाम लिया था वापस…
कब कहां होगी नमाज
इसके साथ ही जमा मस्जिद पर सुबह 7:15 बजे, ताजुल मस्जिद में 7:30 बजे, मोती मस्जिद में 7:45 बजे और मस्जिद बिलकिश जहां आरिफ नगर में 8:00 बजे नमाज होगी। भोपाल की अन्य मस्जिद कमेटियों से मस्जिद कमेटी से अपील की है कि ईदगाह से पहले किसी भी मस्जिद में ईद की नमाज अदा ना हो।
यह भी पढ़ें- आज का मुद्दा: राजा Vs महाराजा ! पुरानी अदावत, नई बयानबाजी
रायपुर: इधर, मुख्यमंत्री ने ईद-उल-फितर की दी मुबारकबाद
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी है। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश तरक्की, खुशहाली और अमन-चैन की दुआ की है। ईद की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ईद आपसी भाई-चारे, सौहार्द्र और अमन का त्यौहार है।
यह भी पढ़ें- Viral Video 2023: भारी बारिश के बीच दुकान में घुसने लगा पक्षी..! वीडियो हुआ वायरल
सौहार्द्र बढ़ाने का पैगाम देता है त्योहार
सीएम ने कहा कि रमजान के पाक महीना पूरा होने के अगले दिन ईद का त्यौहार सभी मिलजुलकर धूमधाम से मनाते हैं। यह त्योहार ऊंच-नीच, छोटे-बडे़ का भेदभाव भुलाकर परस्पर प्रेम, भाईचारा और सौहार्द्र बढ़ाने का पैगाम देता है।
यह भी पढ़ें- World Earth Day 2023: कब है विश्व पृथ्वी दिवस, जानें इस बार की थीम, महत्व और इतिहास
यह भी पढ़ें- CBSE Board Result 2023: इस दिन आएगा CBSE 10वीं का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक
यह भी पढ़ें- MP News: मध्यप्रदेश ‘कर्मचारी चयन मंडल’ की परीक्षाओं में लगेगा अब “वन टाइम परीक्षा शुल्क”, आदेश जारी