Advertisment

MP/CG Corona Update : इस राज्य में कोरोना विस्फोट, एक साथ 70 संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट

MP/CG Corona Update : इस राज्य में कोरोना विस्फोट, एक साथ 70 संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट mp-cg-corona-update-corona-explosion-in-this-state-70-infected-simultaneously-health-department-alert-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Corona : एमपी में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में 42 नए केस

एमपी /सीजी : MP/CG Corona Update एमपी सीजी में तेजी से कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। बीते 24 घंटों की बात करें तो एमपी में 29 नए मरीज सामने आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मरीज भोपाल में सामने आए हैं। तो वहीं रायपुर में भी 40 केस नए आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं। ऐसे लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। आपको बता दें राज्यों में तेजी से संक्रमण बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने भी एलर्ट जारी कर दिया है।

Advertisment

एमपी में कितने मरीज — MP/CG Corona Update 
मध्यप्रदेश में कोविड की बात करें तो राजधानी भोपाल में 29 नए मरीज सामने आए हैं। जिसमें भोपाल में 13, इंदौर में 9, जबलपुर में 3 केस नर्मदापुरम, उज्जैन में 1-1, सीहोर में 2 कोरोना के नए केस कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद नए केस मिलने के बाद प्रदेश भर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 179 पहुंच गई है।

April Govt And School Holiday 2023 : सरकारी कर्मचारियों और स्कूली बच्चों की बल्ले-बल्ले, अप्रैल में मिलेंगी इतनी छुट्टियां, कर लें तैयारी घूमने की

सीजी में 40 नए केस — MP/CG Corona Update 
एमपी की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है। बीते 24 घंटों में यहां 73 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिसमें से रायपुर में सबसे ज्यादा 40 कोरोना मरीज मिले हैं। इसके अलावा गौरेला और बिलासपुर में 7-7 मरीज मिले हैं। तो वहीं दुर्ग में 6, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालौदाबाजार, महासमुंद में 2-2,कबीरधाम, जश्पुर, बस्तर दंतेवाड़ा में 1-1 नए केस मिले हैं। तो वहीं 24 घंटे में कोरोना से धमतरी में एक की मौत भी हो गई है। नए केस मिलने के बाद प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 388 हो गई है।

Advertisment

MP Transfer Policy : 25 अप्रैल से हट सकता है प्रतिबंध, तबादला नीति तैयार, होंगे थोक बंद तबादले

10 और 11 को होगा माकड्रिल
कोरोना मरीज के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अपने तैयारियों में लगा हुआ है। वहीं एक बार फिर तैयारियों का आकलन करने के लिए 10 और 11 अप्रैल को पूरे मध्यप्रदेश में माकड्रिल की जाएगी। माकड्रिल के साध ही बिस्तर दवा समेत अन्य संसाधनों की जानकारी भारत सरकार के पोर्टल पर अपडेट की जाएगी। आपको बता दें इसके साथ ही आक्सीजन प्लांट को भी चलाकर देखा जाएगा। जानकारी के अनुसार फिलहाल प्रदेश में कुल 11 हजार 633 आईसीयू और 24 हजार 240 आक्सीजन बेड उपलब्ध है।

mp breaking mp-cg corona update coroan update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें