Advertisment

MP-CG By Election: बुदनी-विजयपुर -रायपुर सीट पर मतदान जारी, BJP -Congress में कांटे की टक्कर

author-image
Bansal news
MP-CG By Election: बुदनी-विजयपुर -रायपुर सीट पर मतदान जारी, BJP -Congress में कांटे की टक्कर

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज वोटिंग चल रही है। सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है। मतदान के लिए मतदाता केंद्रों पर पहुंच गए हैं। केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है, जहां मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

Advertisment

उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। कुल 266 मतदान केंद्र (Raipur South Assembly 2024 Voting Live) बनाए गए हैं, जिनमें 253 सामान्य और 13 सहायक बूथ हैं। इनमें 10 पिंक बूथ, 5 युवा बूथ और 1 दिव्यांग बूथ भी शामिल हैं। मतदान के लिए ईवीएम में 532 बैलट यूनिट, 266 कंट्रोल यूनिट और 226 वीवीपीएटी मशीनें शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, रिजर्व में 182 बैलट यूनिट, 112 कंट्रोल यूनिट और 146 वीवीपीएटी मशीनें रखी गई हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें