/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/11-10.jpg)
मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में दीपवली के पटाखे भाई-बहन मिलकर चला रहे थे, लेकिन इसी दौरान एक छोटी से शरारत ने बहन की जान ले ली। बुधवार के दिन गोवर्धन पूजा पर हुई इस घटना के बाद से परिवार सहित आसपास गम का माहौल बना हुआ है। सभी इस घटना से दुखित हैं। देखते ही देखते दीपावली की खुशिया मातम में बदल गईं।
दरअसल मंदसौर जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र के गांव करजू में एक परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब पटाखा फोड़ने के दौरान एक 20 वर्ष की बालिका घायल हो गई और अस्तपताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय टीना पुत्री गोवर्धन माली निवासी करजू अपने भाई के साथ मिलकर दीपावली के पटाखे फोड़ रही थी। इस दौरान उसके भाई ने रस्सी बम (सुतली बम) पर एक स्टील की टिफिन रख दिया। इस दौरान टीना पटाखा फोड़े जाने का वीडियो बना रही थी। जैसे ही पटाखा फूटा तो उसपर रखा टिफिन उड़कर टीना के पेट में जा लगा। पटाखे के ब्लास्ट से नुकीला हुआ टिफिन का एक एक हिस्सा टीना के पेट में धंस जाने से वह घायल हो गई। परिजन उसे तत्कला जिला हास्पिटल लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही बालिका ने दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद से बालिका के भाई व परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ के कोरिया में भी हादसा
कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया में पटाखा फोड़ने के दौरान एक नाबालिग की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जिले के चरचा थाने क्षेत्र के बैकुंठपुर निवासी 16 साल का जगत सिंह दोस्तों के साथ पटाखे फोड़ रहा था। बताया गया कि बच्चे ने टाइगर बम को स्टील के ग्लास में रखकर फोड़ा, जिससे उस ग्लास से टुकड़े बच्चे के पेट और सीने में आकर लगे। गंभीर चोटें आने पर उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज शुरू करने से पहले ही डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जब बच्चे से शरीर का पीएम किया गया तो उसके पेट से ग्लास के टुकड़े निकले, जिसे परिजनों के दिखाया गया।
सुतली बम से फटा कान का पर्दा
भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में आतिशबाजी चलाना एक युवक को भारी पड़ गया। सुतली बम फोड़ने के दौरान युवक के कान का पर्दा फट गया। जानकारी के मुताबिक ईश्वर नगर में रहने वाला एक युवक दोस्तों के साथ आतिशबाजी कर रहा था। इसी दौरान तेज दर्द के साथ उसे सुनने परेशानी हुई। इस मामले में ENT एक्सपर्ट डॉक्टर एसपी दुबे का कहना है कि युवक के कान में बहुत तेज दर्द हो रहा था। जब हमने एंडोस्कोप डालकर देखा तो उसके कान का पर्दा फटा हुआ था।
जरूर पढ़ें- Farmer killed in Bhind : सरसों की बोवनी कर रहे किसान को मारी गोली, मौत
जरूर पढ़ें- Imarti Devi Video : पूर्व मंत्री इमरती देवी ने दिया विवादित बयान, वीडियो वायरल
जरूर पढ़ें- Morena Train Accident : ट्रेन की चपेट में आए दो आरपीएफ जवान, मौत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें