Advertisment

MP Train Cancelled: एमपी से गुजरने वाली छह ट्रेनें कैंसल, इन के बदले रूट, देखें लिस्ट

MP Train Cancelled: मध्यप्रदेश की कई ट्रेनें रद्द की गई हैं, इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। पढ़ें लिस्ट

author-image
Ashi sharma
MP Train Cancelled:

MP Cancelled Train List: रेलवे प्रशासन द्वारा इन्फ़्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्य के लिए पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के जबलपुर मंडल के पथरिया रेलवे स्टेशन पर Pre NI और NI कमीशनिंग के तहत थर्ड लाइन कनेक्टिविटी का काम करने का निर्णय लिया गया है।

Advertisment

इस काम के दौरान पमरे से प्रारंभ और गुजरने वाली ट्रेनों को कैंसिल (Cancelled Train List) और रूट चेंज किया गया है। इसके साथ ही NI कार्य के दौरान कुछ ट्रेनों का विराम पथरिया रेलवे स्टेशन पर नहीं रहेगा।

इन ट्रेनों का रूट रहेगा परिवर्तित:

ट्रेन 11466 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस 2 और 6 दिसंबर को अपने स्टार्टिंग स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी।

वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस के रुट बदले 

इसके साथ ही ट्रेन 11465 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 2 दिसंबर को अपने स्टार्टिंग स्टेशन से डिपार्चर कर अपने निर्धारित रूट के बजाय परिवर्तित (Train Cancelled) रूट वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होते हुए डेस्टीनेशन को जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- LPG Cylinder Price Hike: आम आदमी को फिर लगा महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर के दाम बढ़े

बता दें कि शादी सीजन में इस तरह के फेरबदल से यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए परवर्तित रूट पर स्टापेज की सुविधा दी गई है।

यह ट्रेन रहेंगी रद्द

  • 30 नवंबर से 07 दिसंबर तक बीना से रवाना होने वाली ट्रेन 01885 बीना-दमोह रद्द है।
  • 01 दिसंबर से 07  दिसंबर तक बीना से रवाना होने वाली ट्रेन 06603 बीना-कटनी मुड़वारा रद्द है।
  • 01 दिसंबर से 08 दिसंबर तक दमोह से रवाना होने वाली ट्रेन 01886 दमोह-बीना रद्द है।
  • 01 दिसंबर से 07 दिसंबर तक कटनी मुड़वारा से रवाना होने वाली ट्रेन 06604 कटनी मुड़वारा-बीना भी रद्द है।
  • 01 दिसंबर से 05 दिसंबर तक बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 03 से 07 दिसंबर तक भोपाल से रवाना होने वाली ट्रेन 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
Advertisment

ये ट्रेनें पथरिया स्टेशन पर नहीं रुकेंगी

  • 11071-11072 एलएलटी-बलिया-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस।
  • 22181-22182 जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस।
  • 22161-22162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस।
  • 12185-12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति रेवाचंल एक्स।
  • 18477-18478 पूरी-योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस।
  • 22911-22912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस।
  • 13025-13026 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस।
  • 11703-11704 रीवा-डा.अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस।

यह भी पढ़ें- 1 दिसंबर से देश में हुए बड़े बदलाव: गैस महंगी होने से क्रेडिट कार्ड नियमों तक, बदल गईं आपकी जेब से जुड़ी ये बातें

MP news cancelled train list train cancelled Trains from Bhopal Railway Station Train from Bina Railway Station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें