MP IAS Officer Central New Posting: एमपी कैडर के दो आईएएस अफसरों की केंद्र में नई पोस्टिंग मिली है। आईएएस अफसर फैज अहमद किदवई को केंद्र सरकार में डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) का महानिदेशक बनाया गया है, वहीं आईएएस अधिकारी आकाश त्रिपाठी को ऊर्जा मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।
शुक्रवार को केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय द्वारा पांच आईएएस की नई पोस्टिंग के आदेश जारी किए गए हैं। इनमें आईएएस फैज अहमद किदवई, आकाश त्रिपाठी के साथ कमल किशोर सोन, आशुतोश अग्निहोत्री, विनय कुमार और शुभा ठाकुर के नाम शामिल हैं।
आईएएस रूही खान एमपी लौटेंगी
वहीं, दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ आईएएस अधिकारी रूही खान अपने व्यक्तिगत कारणों से मध्यप्रदेश लौटने वाली हैं। केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय ने रूही खान की वापसी को मंजूरी दे दी है। खान अभी दिल्ली में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में उपसचिव के पद पर पदस्थ हैं।
आईएएस त्रिपाठी इंदौर-ग्वालियर में रह चुके हैं कलेक्टर
प्रमुख सचिव स्तर के 1998 बैच के आईएएस अधिकारी आकाश त्रिपाठी एमपी में इंदौर एवं ग्वालियर में कलेक्टर रहने के साथ विभिन्न विभागों में उपसचिव और सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। त्रिपाठी अक्टूबर 2022 से भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन मंत्रालय में माय जीओवी के सीईओ (CEO) के तौर पर कार्यरत हैं।
आकाश त्रिपाठी की इसी माह हो सकती है एमपी वापसी
सूत्र बताते हैं, मोहन यादव सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर आकाश त्रिपाठी को एमपी वापस भेजने का आग्रह किया है। लिहाजा में माना जा रहा था कि आकाश त्रिपाठी इसी माह एमपी वापस लौट सकते हैं लेकिन इस बीच तीन जनवरी को केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय द्वारा पांच आईएएस की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें : MP में IPS अफसरों के प्रमोशन: इंदौर के CP संतोष सिंह बने ADG, 4 डीआईजी और 4 SP भी प्रमोट
आईएएस किदवई को यह मिली जिम्मेदारी
नई पोस्टिंग में एमपी कैडर के प्रमुख सचिव स्तर के आईएएस अफसर फैज अहमद किदवई को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। किदवई अभी कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेट्री हैं और उन्हें मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन में एडिशनल सेक्रेट्री बनाया गया है।
एक अन्य जानकारी के मुताबिक 2013 बैच की आईएएस अधिकारी रूही खान अपने व्यक्तिगत कारणों की वजह से केंद्र में प्रतिनियुक्ति अवधि खत्म होने के पहले मध्यप्रदेश लौटने वाली हैं।
ये भी पढ़ें : MP में सरकार ने बदला परिवहन आयुक्त: IPS डीपी गुप्ता को हटाया, ADG विवेक शर्मा को मिली जिम्मेदारी