Advertisment

Mp cabinet baithak: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की कैबिनेट बैठक,पुलिस के लिए बनेगा अलग से अस्पताल

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट बैठक में हुए अहम निर्णयों की दी जानकारी..Mp cabnet baithak: Home Minister Narottam Mishra informed about the important decisions taken in the cabinet meeting neet

author-image
Bansal News
Mp cabinet baithak: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की कैबिनेट बैठक,पुलिस के लिए बनेगा अलग से अस्पताल

bhopal: गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर प्रेस क्लब के मासिक किराए में परिवर्तन करके दस हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया है।यह बड़ी राशि की छूट मासिक प्रेस क्लब को दी गई है।साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना—2.0 है। जो एक महत्वकांक्षी योजना है। हमारे यहां 42 लाख बेटियां मध्यप्रदेश के अंदर हैं। इस साल हमारी बेटियां 15 सौ के लगभग इस साल कॉलेज में आ आएंगी इन्हें 25 हजार रुपए देने का ​कैबिनेट ने निर्णय लिया है। अगले साल ये संख्या 19 हजार हो जाएगी।

Advertisment

पुलिस विभाग को दी सौगात

वहीं पुलिस विभाग के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि,हमारे पुलिस के कर्मचारियों के लिए अस्पताल 50 बेड की क्षमता का अस्पताल भदभदा में अलग से पुलिस के लिए ही बनाने का निर्णय कैबिनेट ने किया है। इसके फर्नीचर, मेडिकल, पदों के लिए आज राशि स्वीकृत हो गई है। एमएसएमई विकास ​नीति 2021 के अंतर्गत फर्नीचर और खिलौना इकाईयों को भी विशेष वित्तीय सहायता देने का भी सरकार ने निर्णय लिया है।Mp cabinet baithak

Advertisment
चैनल से जुड़ें