Advertisment

मोहन कैबिनेट के अहम फैसले: किसानों के लिए ये प्रस्ताव हुआ पास, आदिवासियों के लिए नई योजना, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

MP Cabinet Meeting Today:मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक गुरुवार को हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

author-image
Kushagra valuskar
मोहन कैबिनेट के अहम फैसले: किसानों के लिए ये प्रस्ताव हुआ पास, आदिवासियों के लिए नई योजना, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

MP Cabinet Meeting Today: मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक गुरुवार को हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केन-बेतवा और पार्वती-कालीसिंध से जुड़ी 19 योजनाओं में से 16 को मंजूर किया गया है।

Advertisment

पार्वती-कालीसिंध परियोजना की लागत करीब 35 हजार करोड़ रुपये है। इससे गुना, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, श्योपुर, उज्जैन, सीहोर, मंदसौर, इंदौर, धार, आगर मालवा, शाजापुर और राजगढ़ जिलों के 3,217 ग्रामों को लाभ मिलेगा।

विजयवर्गीय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्य को पूरी तरह सिंचित करने के लिए प्लान बनाने का निर्देश अफसरों को दिया है। कैबिनेट में फैसला लिया गया कि आदिवासी क्षेत्रों के लिए सरकार नई योजना लाएगी। जिन क्षेत्रों में 50 फीसदी आदिवासी आबादी है। वहां योजना लागू होगी। सरकार ने फैसला लिया कि योजनाओं का लाभ आदिवासियों को दिलाया जाएगा। इस फैसले के 52 जिलों के आदिवासियों को लाभ मिलेगा।

उज्जैन महाकुंभ पर फैसला

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि उज्जैन महाकुंभ के लिए 29 किलोमीटर का घाट बनाया जाएगा। यह शनि मंदिर से शुरू होकर रामघाट तक बनाया जाएगा। इस पर सरकार 771 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

Advertisment

मोहन यादव कैबिनेट ने लिए ये फैसले

  • सिंहस्थ महाकुंभ के लिए 29 किलोमीटर घाट बनेगा।
  • आदिवासी आबादी के लिए योजना बनाई जाएगी। धरती आवा जनजाति ग्राम उत्कर्ष योजना लागू होगी।
  • सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को पूरा लाभ मिले इससे सुनिश्चित किया जाएगा।
  • 11 केवी के फीडर को सोलर प्लांट से जोड़ा जाएगा।
  • सोलर परियोजना पर प्रति मेगावाट चार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
  • किसानों को 100 फीसदी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • मध्यप्रदेश को पूरी तरह सिंचित करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • राज्य में पंचायतों में अटल सेवा ग्रामीण सदन बनाए जाएंगे। समस्याओं के समाधान के लिए काम होंगे।
  • यूनानी मेडिकल शिक्षण संस्थाओं में इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को स्टायपेंड को महंगाई सूचकांक में जोड़ा जाएगा। महंगाई बढ़ने के साथ स्टायपेंड की राशि बढ़ेगी।

साहिबजादों की वीरता और शौर्य को किया याद

सीएम मोहन यादव ने वीर बाल दिवस पर गुरुद्वारा में मत्था टेका। उन्होंने कहा कि अब राज्य में गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की वीरता को स्कूली पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाएगा।
गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों के बलिदान दिवस पर वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री भोपाल के हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारा पहुंचे और मत्था टेका।

उन्होंने कहा कि आज का दिन सच्चा बाल दिवस है। बता दें साल 2022 से हर साल 26 दिसंबर को वीर दिवस मनाया जा रहा है। वीर बाल दिवस गुरु के साहिबजादों के शहादत को समर्पित है। धर्म और मानवता की रक्षा के लिए 26 दिसंबर, 1705 को अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे।

Advertisment

एमपी कैबिनेट बैठक MP Cabinet Meeting mp Cabinet mp cabinet meeting today CM Mohan Yadav एमपी कैबिनेट मोहन यादव कैबिनेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें