/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Cabinet-Meeting-Rajwada-Indore-cm-mohan-yadav-ahilyabai-holkar.webp)
हाइलाइट्स
इंदौर के राजवाड़ा में MP कैबिनेट मीटिंग
अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती समापन समारोह
राजवाड़ा में सजेगा लोकतंत्र दरबार
MP Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश की राजनीति के इतिहास में मंगलवार 20 मई का दिन खास होने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी सरकार की कैबिनेट मीटिंग इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा में करने जा रहे हैं। यह बैठक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के समापन समारोह के तहत हो रही है। खास बात ये है कि 80 साल बाद राजवाड़ा में फिर से 'लोकतंत्र दरबार' सजेगा, जहां आखिरी बार होल्कर राज का दरबार लगा था।
राजवाड़ा परिसर तैयार, गणेश हॉल में होगी बैठक
राजवाड़ा को एक बार फिर भव्य रूप दिया गया है। कैबिनेट मीटिंग गणेश हॉल में होगी और भोजन ऊपरी दरबार हॉल में परोसा जाएगा। परिसर में अस्थायी सचिवालय भी बनाया गया है, जहां से सभी प्रशासनिक गतिविधियां संचालित होंगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष पुलिस बल तैनात रहेगा।
19 मई को पहुंचे सीएम और मंत्री, होगा रंगारंग कार्यक्रम
मुख्यमंत्री और उनके 31 मंत्री सोमवार शाम इंदौर पहुंच गए हैं। उन्होंने शाम को लता मंगेशकर हॉल में अहिल्याबाई के जीवन पर आधारित नाट्य का मंचन देखा और रात को सराफा चौपाटी पर मालवा के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लिया।
कैबिनेट से पहले चिड़ियाघर और लालबाग पैलेस का दौरा
मंगलवार सुबह 9 बजे कैबिनेट बैठक से पहले सीएम और मंत्री चिड़ियाघर और लालबाग पैलेस का भ्रमण करेंगे। इसके बाद सभी राजबाड़ा में बैठक में शामिल होंगे।
विकास कार्यों की झलक दिखाएगी प्रदर्शनी
राजबाड़ा पर इंदौर शहर के प्रमुख विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें इंदौर मेट्रो, स्वच्छता अभियान, डिजिटल प्रोजेक्ट्स और हुकमचंद मिल के पुनर्निर्माण जैसी योजनाएं प्रदर्शित होंगी।
मालवा की संस्कृति से होगा स्वागत
कैबिनेट मीटिंग में शामिल मंत्रियों का स्वागत मालवी परंपरा से किया जाएगा। तिलक और पगड़ी पहनाकर। खाने में दाल-बाटी, लड्डू, चूरमा, दही बड़ा, श्रीखंड और मैंगो रबड़ी जैसे पारंपरिक व्यंजन परोसे जाएंगे।
CM मोहन बोले-मां अहिल्या को श्रद्धांजलि का अवसर
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1924342549558481358
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मां अहिल्या के सुशासन और महिला सशक्तिकरण को सम्मान देने के लिए राजवाड़ा में कैबिनेट बैठक हो रही है। यह प्रदेशवासियों के लिए गर्व का क्षण है। बैठक में जनता के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास अधिकारियों के ट्रांसफर, जानें किसे कहां भेजा, देखें पूरी लिस्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Women-Child-Development-Department-Officer-Transfer-list-MP-Mahila-Bal-Vikas-Adhikari.webp)
MP Mahila Bal Vikas Adhikari Transfer: मध्यप्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग में थोकबंद तबादले हुए हैं। 32 महिला एवं बाल विकास अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें