Advertisment

MP Cabinet Meeting: पचमढ़ी वन्यजीव अभयारण्य का नाम राजा भभूत सिंह किया गया, सिंहस्थ से पहले चलेगी इंदौर-उज्जैन मेट्रो

Madhya Pradesh Cabinet Meeting 2025: पचमढ़ी वन्यजीव अभ्यारण्य का नाम राजा भभूत सिंह किया गया, सिंहस्थ से पहले चलेगी इंदौर-उज्जैन मेट्रो mp-cabinet-meeting-pachmarhi-decision-3-june-2025-update-mohan-yadav-hindi-news-bps

author-image
BP Shrivastava
MP Cabinet Meeting Pachmarhi

MP Cabinet Meeting Pachmarhi

MP Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक पचमढ़ी के राजभवन में हुई। इस बैठक को जागीरदार राजा भभूत सिंह समर्पित किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीएम डॉ. मोहन यादव ने की। बैठक में गोरिल्ला युद्ध और अन्य वीर कथाओं पर चर्चा हुई।

Advertisment

राजस्व और लैंड रिकॉर्ड कमिश्नर के पद एक करने का निर्णय

मोहन कैबिनेट ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है जिसमें राजस्व कमिश्नर और लैंड रिकॉर्ड कमिश्नर के पदों को एक करने का निर्णय लिया गया है। अब दोनों पदों की जिम्मेदारियां एक ही अधिकारी के पास होंगी। इससे राजस्व और भूमि रिकॉर्ड से संबंधित कार्यों में सुधार और समन्वय बढ़ेगा।

[caption id="attachment_831404" align="alignnone" width="975"]publive-image मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक मंगलवार, 3 मई को पचमढ़ी के राजभवन में हुई।[/caption]

पचमढ़ी वन्यजीव अभयारण्य का नाम अब राजा भभूत सिंह 

मध्य प्रदेश सरकार ने पचमढ़ी वन्यजीव अभयारण्य का नाम बदलकर राजा भभूत सिंह वन्यजीव अभयारण्य कर दिया है। यह फैसला राजा भभूत सिंह के सम्मान में लिया गया है। अब इस अभयारण्य को राजा भभूत सिंह वन्यजीव अभ्यारण्य पचमढ़ी के नाम से जाना जाएगा।

Advertisment

सिंहस्थ से पहले चलेगी इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो ट्रेन

इंदौर और उज्जैन के बीच मेट्रो चलाने की योजना बनाई जा रही है, जो 2028 में सिंहस्थ से पहले शुरू हो सकती है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस परियोजना के बारे में जानकारी दी है और कहा है कि इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा आसान हो जाएगी। दोनों शहरों के बीच मेट्रो चलाई जाएगी, जिससे यात्रा का समय कम होगा और यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

[caption id="attachment_831406" align="alignnone" width="974"]publive-image पचमढ़ी के राजभवन में सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में एमपी कैबिनेट की बैठक हुई।[/caption]

डिंडौरी में जनजातीय सम्मेलन 7 जून को

7 जून को डिंडौरी जिले के बजाग में जनजातीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में जनजातीय समुदाय के लोगों की समस्याओं और उनके विकास के लिए चर्चा की जाएगी। सरकार द्वारा जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं और इस सम्मेलन में इन योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

Advertisment

तहसीलदारों की जिम्मेदारी अलग-अलग करने का निर्णय

मोहन कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसमें तहसीलदारों की जिम्मेदारियों को अलग-अलग करने का निर्णय लिया गया है। अब तहसीलदार या तो राजस्व के न्यायालय देखेंगे या लॉ एंड आर्डर संभालेंगे।

[caption id="attachment_831407" align="alignnone" width="993"]publive-image मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव और उनकी मंत्रिमंडल के सदस्य चर्चा करते हुए।[/caption]

राजस्व विभाग में 1200 नए पद निकाले जाएंगे

इस फैसले के तहत राजस्व विभाग में 1200 नए पद निकाले जाएंगे और इन पर आईटी के क्षेत्र में काम करने वाले विशेषज्ञों को रखा जाएगा। इससे किसानों को घर बैठे नामांतरण और सीमांकन जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी और व्यवस्था को और पारदर्शी बनाया जा सकेगा।

Advertisment

मध्य प्रदेश इस तरह का परिवर्तन करने वाला पहला राज्य होगा, जिससे राजस्व विभाग में सुधार और डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिलेगा।

कैबिनेट मीटिंग में ये भी फैसले हुए

  • 5 जून को उज्जैन में वेलनेस समिट का आयोजन होगा।
  • 9 जून को पीएम मोदी के कार्यकाल के 11 साल पूरे होने पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
  • श्रम विभाग में संशोधन को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है। जहां महिलाएं सुरक्षित तरीके से रात में काम कर सकेंगी। इसके लिए नियमों में संशोधन किया जाएगा।
  • किसी का शोषण नहीं हो, इसे ध्यान रखा जाएगा। ठेका श्रमिक नियमों में भी बदलाव होगा। श्रम कानून में संशोधन को मंजूरी दी गई है।
  • इंदौर आईआईटी में एग्रो आईआईटी हब बनाने का फैसला किया गया है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव कैबिनेट में पेश किया है। इसके माध्यम से कृषि तकनीक में बढ़ावा देने का काम होगा। कृषि क्षेत्र के नौजवान इसके माध्यम से स्टार्टअप शुरू कर सकेंगे।

[caption id="attachment_831408" align="alignnone" width="987"]publive-image मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में मौजूद सीएम डॉ. मोहन यादव और मंत्रिमंडल के सदस्य।[/caption]

गोंड राजा भभूत सिंह की स्मृति में कैबिनेट बैठक

नर्मदापुरम के पचमढ़ी में सीएम मोहन यादव की कैबिनेट गोंड राजा भभूत सिंह को समर्पित है। गोंड राजा भभूत सिंह ने पचमढ़ी के पहाड़ी इलाके का इस्तेमाल शासन चलाने, सुरक्षा करने और अपनी संस्कृति को बचाने के लिए किया। अंग्रेज उनके नाम से कांपते थे। राजा भभूत सिंह के रणकौशल की तुलना शिवाजी महाराज से की जाती है।

राजा भभूत सिंह का केंद्र रहा है पचमढ़ी

पचमढ़ी गोंड शासक राजा भभूत सिंह की ऐतिहासिक भूमिका का केंद्र रहा है। उन्होंने इस पहाड़ी इलाके का इस्तेमाल शासन चलाने, सुरक्षा करने और अपनी संस्कृति को बचाने के लिए किया। पचमढ़ी एक शानदार जगह है। यह भगवान भोलेनाथ की नगरी के नाम से भी जानी जाती है। यहां धूपगढ़ चोटी है, जो समुद्र तल से लगभग 1,350 मीटर (4,429 फीट) की ऊंचाई पर है। धूपगढ़ से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बहुत ही सुंदर होता है। ये गोंड साम्राज्य की ताकत और प्रकृति को बचाने के नजरिए को भी दिखाता है।

ये भी पढ़ें: MP NEWS: दादी को पुष्पांजलि देते हुए Rahu lGandhi ने नहीं उतारे जूते, CM Mohan Yadav बोले- मुझे ये जंचा नहीं!

मंत्री विजय शाह बैठक में मौजद नहीं थे

कैबिनेट बैठक में जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह लगातार तीन बैठकों में शामिल नहीं हुए हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के बाद शाह कैबिनेट बैठक में नहीं पहुंच रहे हैं।  यहां बता दें, विजय शाह के बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनाई गई SIT टीम मामले में जांच कर रही है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Rahul Gandhi Bhopal Visit: विधायक के बोल पर राहुल ने कहा-एमपी में ऐसे 10 नेता जो सरकार बनाने का माद्दा रखते हैं

Rahul Gandhi Bhopal Visit

Rahul Gandhi Bhopal Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का मंगलवार, 3 जून को भोपाल का दौरा संम्पन्न हुआ। विधायकों के साथ बैठक में मुद्दा उठा कि एमपी में चुनाव जीतने वाला कोई नेता नहीं है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मुझे ऐसे 10 नेता नजर आते हैं, जो मध्यप्रदेश में नेतृत्व करने की क्षमता और सरकार बनाने का माद्दा रखते हैं। इस पहले कांग्रेस मुख्यालय में ही पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की राहुल गांधी ने बैठक ली। जिसमें नकुलनाथ दिखाई नहीं दिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP Cabinet Meeting Pachmarhi CM Mohan Yadav MP Cabinet Meeting Pachmarhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें