MP Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज कैबिनेट की संभवतः आखिरी बैठक आज देर रात हुई । इसमें कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
शिवराज कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज यानि बुधवार रात 10:00 बजे सीएम हाउस में आयोजित हुई। सीएम हाउस में आज कैबिनेट की मीटिंग के बाद सीएम शिवराज मंत्री और अधिकारियों के साथ सहभोज भी किया। मंत्री विश्वास सारंग ने फैसलों की जानकारी दी।
इन प्रस्ताव को मिली मंजूरी
— राजधानी भोपाल के कमला पार्क से सन्त हिरदाराम नगर तक आठ लेन एलिवेटेड कॉरिडोर बनेगा।
— 5 नई तहसील बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।
— उज्जैन जिले में उन्हेल, बालाघाट जिले में लामता, रायसेन जिले में बम्होरी और सुल्तानगंज और मंदसौर जिले में कयामपुर को नई तहसील की स्वीकृति मिली।
— नया पांढुर्ना जिला बनाने का प्रस्ताव पास।
— 8 सिंचाई परियोजनाओं पर भी मुहर लगी।
— सिंगल परीक्षा शुल्क पर लगी मुहर।
— सीएम राइज स्कूल के सुविधाओं के लिए प्रस्ताव पारित किए गए।
— आहार अनुदान की राशि बढ़ाकर 1250 की गई।
— विवेकानंद युवा संस्थान की स्थापना का प्रस्ताव पास।
स्कूलों में अब टॉपर्स की मर्जी से ही स्कूटी खरीद कर दी जाएगी।
— मैहर को नए जिला बनाने की स्वीकृति
— भोपाल की तरह ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सागर में भी ग्लोबल स्किल पार्क स्थापित होंगे।
— अमरपाटन में नवीन शासकीय महाविद्यालय शुरू होगा।
— रायसेन जिले में नया मेडिकल कॉलेज शुरू होगा।
— वनरक्षकों के वेतन वृद्धि का भी फैसला किया गया।
— नाहरगढ़, सिमरिया, बड़ोदिया, गांधीनगर, सिंहपुर, गुलाना, रहटगांव, ब्यौहारी को नगर परिषद बनाने का निर्णय
— 10 नए सीएम राइज विद्यालयों को स्वीकृति
— शहीद वनकर्मियों के आश्रित परिवारों को 10 लाख से बढ़कर 25 लाख विशेष अनुग्रह अनुदान प्रदान करने की स्वीकृति
कैबिनेट ने 9 कल्याण बोर्ड के गठन को भी मंजूरी दी
— मध्यप्रदेश विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड
— मध्यप्रदेश महाराणा प्रताप कल्याण बोर्ड
— मध्यप्रदेश रजक कल्याण बोर्ड
— मध्यप्रदेश स्वर्णकला कल्याण बोर्ड
— मध्यप्रदेश कुश कल्याण बोर्ड
— मध्यप्रदेश वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड
— मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड
— जय मीनेश कल्याण बोर्ड
— मां पूरी बाई कीर कल्याण बोर्ड
चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दे रहे हैं https://t.co/C1wijlFs6Z
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 4, 2023
ये भी पढ़ें:
MP News: सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, बम्होरी और सुल्तानगंज दो नई तहसील बनाई जाएंगी
CG Transfer News: चुनाव से पहले सरकार ने किए 21 डीएसपी के तबादले, यहां देखे पूरी लिस्ट
Subsidy On LPG Cylinder: मोदी कैबिनेट का बड़ा ऐलान, अब इन लोगों को इतने रुपये मिलेगा गैस सिलेंडर
Mahakal Lok Ujjain: पितृ पक्ष में कल होगा महाकाल लोक फेज-2 का लोकार्पण, जानिए क्या बोल रहे विशेषज्ञ
MP Cabinet Meeting, Shivraj Cabinet Meeting, Shivraj Cabinet News, MP news, एमपी कैबिनेट बैठक, शिवराज कैबिनेट बैठक, शिवराज कैबिनेट समाचार, एमपी समाचार, Shivraj Cabinet Decisions, शिवराज कैबिनेट के फैसले