भोपाल। MP Cabinet Meeting: प्रदेश में आज शिवराज कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में होने वाली है। सुबह 11 बजे से होने वाली इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मंजूरी मिल सकती है। इन प्रस्तावों के अनुसार SC-ST छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में आय सीमा बढ़ाई जाएगी।
MP Weather: फिर लौटने वाली है बेमौसम बारिश, एमपी के इन जिलों के लिए यलो अलर्ट
इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर —
आपको बता दें आज होने वाली इस MP Cabinet Meeting: बैठक में रेत खनन और एससीएसटी के विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्रि के नियमों में भी बदलाव होगा। जिसके आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख की जाए।
छात्रवृत्ति के लिए आय की सीमा बढ़ाई जाएगी
आपको बता दें एससीएसटी के छात्रों को अभी तक MP Cabinet Meeting: जो छात्रवृत्ति दी जाती है उसमें आय की लिमिट 6 लाख रुपए है। लेकिन अब चुनावी साल में इस वर्ग को साधने की कोशिश करते हुए सरकार इसकी सीमा 2 लाख बढ़ाकर 8 लाख की जा सकती है।
Budh Margi 2023 Effect: बुध की मार्गी चाल शुरू, बदलेगा मौसम, आप पर क्या होगा असर
ये प्रस्ताव भी हैं शामिल —
सुबह 11 बजे मंत्रालय में होने वाली इस कैबिनेट बैठक में लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojna के बजट की स्वीकृत दी जाएगी। तो वहीं वित्तीय प्रावधानों को भी दी स्वीकृति दी जाएगी। आपको बता दें चुनावी साल में बीजेपी सरकार नई—नई योजनाएं शुरू कर हर वर्ग का साधने की कोशिश में लगी है। इसी के चलते आज MP में ‘मिशन वात्सल्य’ लागू करने पर भी चर्चा होगी। तो वहीं रेत खनन, परिवहन, व्यापार नियम में होगा।
रेत के ठके अब राज्य खनिज निगम देगी —
नए प्रस्ताव के अनुसार रेत खनन के लिए MP Cabinet Meeting अब ठेके राज्य खनिज निगम के माध्यम से दिए जाएंगे। इसके लिए निगम को सभी रेत खदानों के पट्टे स्वीकृत किए जाएंगे। फिर वह समूह बनाकर खदानों के नए आपरेटर नियुक्त करेगा। इतना ही नहीं रेत खदान का ठेका तीन वर्षों के लिए दिया जा सकेगा। ठेका राशि में 10 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि प्रतिवर्ष जुलाई के स्थान पर एक वर्ष पूरा होने पर की जाएगी। इसके निए रेत खनन, परिवहन, भंडारण तथा व्यापार नियम 2019 में संशोधन प्रस्तावित किया गया है, जिस पर अंतिम निर्णय मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा।
तेज हवा से पलटी नाव, नदी में डूबा 2 साल का बच्चा, भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत