MP Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार की 5 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक दमोह जिले के सिंग्रामपुर में आयोजित होगी। इस बात की जानकारी मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने दी है। उन्होंने बताया कि सीएम मोहन यादव ने ये बैठक रानी दुर्गावती को समर्पित की है। सिंग्रामपुर रानी दुर्गावती जी का कार्य क्षेत्र रहा है। सिंगौरगढ़ का किला भी ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है।
रानी दुर्गावती को समर्पित होगी कैबिनेट बैठक
मध्य प्रदेश के पर्यटन संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने सोमवार को दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर, एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर आगामी कैबिनेट बैठक की तैयारी का जायजा लिया। राज्य मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक करने का फैसला लिया है, जो वीरांगना रानी दुर्गावती को समर्पित होगी। यह क्षेत्र ऐतिहासिक है और रानी दुर्गावती का सिंघौरगढ़ का किला यहां स्थित है, जो उनका कार्य क्षेत्र रहा है। क्षेत्रवासियों के लिए यह बड़े ही सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों के साथ आज क्षेत्र का भ्रमण किया है और सिंग्रामपुर में आगामी कैबिनेट बैठक की तैयारी शुरू की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Bhopal SCR: स्टेट कैपिटल रीजन में भोपाल के आसपास के ये शहर कस्बे भी होंगे शामिल, ये नागरिक सुविधाएं बढ़ेंगी
सोयाबीन किसानों को लेकर मंगलवार को बैठक
वहीं सोयाबीन के भाव तय करने और बोनस देने को लेकर कल यानी मंगलवार को बैठक होनी है। यह मीटिंग सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। बैठक में अलग-अलग विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा होगी। बैठक में सोयाबीन खरीदी को लेकर फैसला हो सकता है। प्रदेश में 25 अक्टूबर से सोयाबीन खरीदी, 27 सितंबर से सोयाबीन पंजीयन का प्रस्ताव रखा जाएगा। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 13.16 लाख टन का लक्ष्य दिया है। 13.16 लाख टन से ज्यादा खरीदी पर राज्य सरकार सोयाबीन पर समर्थन मूल्य का पैसा देगी।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: CG के बिल्डर पर 75 लाख से ज्यादा का फाइन, स्वीमिंग पूल और क्लब हाउस नहीं बनाने पर रेरा का एक्शन