हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश में कैबिनेट मीटिंग
-
बंद नहीं होगी लाड़ली बहना योजना
-
किसानों के लिए बनेगी नई योजना
MP Cabinet Meeting Decisions: मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। सीएम मोहन यादव की अगुवाई में कैबिनेट ने कई बड़े फैसले हुए। मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी। ये जारी रहेगी। वहीं सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कैबिनेट ने अन्नदाता मिशन को मंजूरी दी है। कैबिनेट मीटिंग के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अहम फैसलों की जानकारी दी।
10 से 15 तारीख के बीच बहनों के खातों में आएंगे पैसे
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि 16 अप्रैल को मंडला से लाड़ली बहना योजना की राशि ट्रांसफर होगी। अब हर महीने की 10 से 15 तारीख के बीच लाड़ली बहना योजना की राशि आएगी। लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी। ये चलती रहेगी।
कैबिनेट ने अन्नदाता मिशन को दी मंजूरी
मोहन सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए युवा, महिला और गरीबों के हित में मिशन बनाकर काम करने का फैसला करने के बाद मोहन यादव सरकार ने आज किसानों की आय बढ़ाने के लिए अन्नदाता मिशन को मंजूरी दी है। इस मिशन के जरिये किसानों को संपन्न बनाने का काम किया जाएगा।
GMC में शुरू होंगी ये सुविधाएं
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि गांधी मेडिकल कॉलेज और संबद्ध अस्पतालों में नए सुपर स्पेशलिटी विभाग पीडियाट्रिक, कार्डियोलॉजी, नियोनेटोलॉजी और पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी बनाए जाने को मंजूरी दी गई है। 12 नई पोस्ट को स्वीकृति दी गई है। भोपाल में शुरुआत के बाद दूसरे जिलों में भी नए विभाग बनेंगे। सतना मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल के निर्माण और विकास कार्य के लिए 382 करोड़ के बजट को स्वीकृति दी गई।
कैबिनेट मीटिंग में ये प्रस्ताव भी पास

1. इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (ICJS) प्रोजेक्ट में डेटा एंट्री करने के लिए मैन पावर की उपलब्धता को मंजूरी
2. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण जबलपुर मंडल के लिए कार्यालय भवन और आवासीय परिसर निर्माण के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी
गौशालाओं को बढ़ावा देने के लिए होगा काम
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि गौशालाओं को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा। गायों के लिए आहार, डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था भी MP सरकार करेगी।
MP की बहनों को कल मिलेगी खुशखबरी: लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त होगी जारी, जानें किसको नहीं मिलेंगे 1250 रुपये
ladli behna yojana kist april 2025: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों का इंतजार खत्म होने वाला है। करोड़ों बहनें लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त का इंतजार कर रही हैं। कल यानी 16 अप्रैल को लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त जारी की जाएगी। MP में लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपये की राशि डाली जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…