हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश कैबिनेट मीटिंग में बड़े फैसले
-
इंदौर के MY और रीवा के संजय गांधी अस्पताल को फंड
-
1095.01 करोड़ रुपये से बेहतर होंगी सुविधाएं
MP Cabinet Meeting Decision: इंदौर के MY और रीवा के संजय गांधी अस्पताल में अब और भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। मध्यप्रदेश कैबिनेट की मीटिंग में दोनों अस्पतालों के अपग्रेडेशन के लिए 1095.01 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। MY अस्पताल में 773.07 करोड़ और संजय गांधी अस्पताल में 321.94 करोड़ मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए खर्च किए जाएंगे।

MY अस्पताल के लिए 773.07 करोड़
MP कैबिनेट ने इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल परिसर में 773.07 करोड़ रुपए की लागत से 1450 बिस्तरीय नवीन शिक्षण चिकित्सालय भवन, 550 बिस्तरीय नर्सिंग हॉस्टल, 250 सीटर मिनी ऑडिटोरियम और बाह्य विकास कार्यों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। ये परियोजना इंदौर और आसपास के क्षेत्रों के लाखों नागरिकों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। मेडिकल एजुकेशन की संरचना को आधुनिक बनाएगी।
संजय गांधी अस्पताल के लिए 321.94 करोड़
रीवा के संजय गांधी अस्पताल के अपग्रेडेशन के लिए 321.94 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। इस योजना में नवीन ओ.पी.डी. भवन, मेटरनिटी ब्लॉक, नर्सिंग कॉलेज और हॉस्टल, मल्टी लेवल पार्किंग, 171 आवास, अत्याधुनिक किचन, डोरमेट्री, न्यूक्लियर मेडिसिन ब्लॉक और कैंसर इकाई के लिए बंकर जैसे महत्वपूर्ण निर्माण कार्य शामिल हैं। इससे विंध्य क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और रीवा मेडिकल कॉलेज की कार्य क्षमता कई गुना बढ़ेगी।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल बोले- बेहतर सुविधाएं मिलेंगी
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने और चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में आज मंत्रिपरिषद ने दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है। इन फैसलों से न केवल चिकित्सा अधोसंरचना को मजबूती मिलेगी, बल्कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्राप्त होंगी।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने जताया सीएम का आभार
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये फैसला प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को जनकल्याण की सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सशक्त भारत-स्वस्थ भारत’ के संकल्प को साकार करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही है। ये फैसला मुख्यमंत्री डॉ. यादव की संवेदनशीलता, दूरदर्शिता और स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रमाण है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
क्या है राहवीर योजना, जिसमें मानवीयता के लिए मध्यप्रदेश सरकार देगी 25 हजार रुपए, किसे मिलेगा लाभ?
MP Rahveer Yojana 2025: 20 मई को हुई मोहन कैबिनेट में कई बड़े फैसले लिए गए। जिसमें घायलों की मदद करने वालों के लिए एक नई योजना लॉन्च करने की घोषणा की गई है। प्रावधान रखा गया है कि यदि अब कहीं भी एक्सीडेंट होगा, जो भी राहगीर घायल को अस्पताल पहुंचाएगा उसे 25 हजार रुपए सम्मान के रूप में दिए जाएंगे। इस योजना की जानकारी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह अहम फैसला लिया गया है। पूरी खबर पढ़ने लिए क्लिक करें…