Advertisment

MP Cabinet Meeting: किसानों को लेकर हुए कई अहम फैसले, ये नई योजना होगी लॉन्च, ग्वालियर को मिलेगी बायपास की सौगात

MP Cabinet Meeting 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। अंबेडकर जयंती पर भव्य आयोजन, ग्वालियर में बनेगा 28 KM लंबा बायपास।

author-image
Ashi sharma
MP Cabinet Meeting: किसानों को लेकर हुए कई अहम फैसले, ये नई योजना होगी लॉन्च, ग्वालियर को मिलेगी बायपास की सौगात

MP Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में सोमवार को मध्य प्रदेश कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जिसमें राज्य के विकास और सामाजिक योजनाओं को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री राजेश शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर फैसलों की जानकारी दी। उनके साथ दो अन्य कैबिनेट मंत्री भी मौजूद थे।

Advertisment

14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर होगा भव्य आयोजन

सरकार 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती को खास बनाने जा रही है। अंबेडकर नगर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी दिन "डॉ. अंबेडकर पशुपालन विकास योजना" को लॉन्च किया जाएगा।

गायों और गौशालाओं के लिए बड़ा फैसला

पशुपालन विभाग के लिए आज की कैबिनेट बैठक बेहद अहम रही। गायों के चारे के रेट को ₹20 से बढ़ाकर ₹40 किया गया है, जिससे गौशालाओं को बड़ा सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा 5000 से ज्यादा क्षमता की बड़ी गौशालाएं पीपीपी मोड पर बनाई जाएंगी।

डॉ. भीमराव अंबेडकर दुग्ध उत्पादन योजना की घोषणा

सरकार ने दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए "डॉ. भीमराव अंबेडकर दुग्ध उत्पादन योजना" की शुरुआत की है। यह योजना पूर्व की आठ पशुपालन योजनाओं की निरंतरता में लाई गई है, जिसमें एक नई योजना जोड़ी गई है।

Advertisment

इस योजना के तहत 25 गाय या भैंस की एक इकाई स्थापित की जाएगी, जिसकी कुल लागत 42 लाख रुपए होगी।

  • सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 25% अनुदान मिलेगा।

  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC/ST) वर्ग के लाभार्थियों को 33% अनुदान का प्रावधान किया गया है।

  • एक लाभार्थी को अधिकतम आठ यूनिट तक सहायता दी जाएगी।

सड़कों पर घूमने वाली गायों के लिए बनेंगी गौशालाएं

सरकार ने सड़कों पर आवारा घूमने वाली गायों के संरक्षण के लिए भी बड़ा कदम उठाया है। नई योजना के तहत 5000 से 20,000 गौवंश को रखने के लिए पीपीपी (PPP) मोड पर वृहद गौशालाएं बनाई जाएंगी।

Advertisment
  • गौशालाओं के निर्माण के लिए तीन साल का समय निर्धारित किया गया है।

  • शुरुआत में यह योजना राज्य के 5 से 7 स्थानों पर लागू की जाएगी।

  • पहले चरण में गौशालाएं तैयार करने के लिए 1 से 1.5 साल का समय लगेगा।

ग्वालियर पश्चिमी बायपास सहित कई प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

राज्य को केंद्र सरकार से ₹4300 करोड़ की राशि मंजूर हुई है। इस फंड से ग्वालियर पश्चिमी बायपास, संदलपुर-नसरुल्लागंज बायपास और सागर बायपास का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया।

दुग्ध उत्पादन में क्रांति लाएगी एमपी सरकार

13 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह भोपाल आएंगे। इस दिन दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा MoU साइन होगा। सरकार आधुनिक तकनीक से दूध उत्पादन बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। इस मौके पर रविंद्र भवन में विशेष कार्यक्रम भी होगा।

Advertisment

स्कूलों में सुधार के लिए MoU, मेडिकल कॉलेज को मिला बढ़ावा

राज्य सरकार ने खराब हालत में चल रहे सरकारी स्कूलों को सुधारने के लिए भारत सरकार के उपक्रमों के साथ एमओयू साइन करने का निर्णय लिया है। साथ ही मेडिकल कॉलेज पीपीपी मोड पर खोलने की योजना को भी हरी झंडी मिली है। टेंडर डॉक्युमेंट्स मंजूर कर लिए गए हैं और ₹1 में 25 एकड़ ज़मीन दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- भोपाल में MP का पहला फिट इंडिया क्लब

किसानों को राहत, गेहूं उपार्जन की तैयारी

सरकार ने ऐलान किया है कि आने वाले 5 वर्षों में गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल तक किया जाएगा। चना और मसूर की फसलों की सरकारी खरीदी भी शुरू हो गई है।

बिजली कंपनियों को 12000 करोड़ की नगद गारंटी

कैबिनेट ने यह भी तय किया कि विद्युत कंपनियों के कैश फ्लो को बरकरार रखने के लिए ₹12000 करोड़ की नगद सुविधा जारी की गई है।

विक्रम महोत्सव की दिल्ली में होगी धूम

12 से 14 अप्रैल तक दिल्ली के लाल किले पर विक्रम महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें मध्य प्रदेश के सभी मंत्री शामिल होंगे। सम्राट विक्रमादित्य की उपलब्धियों को नाटक और एक्सपो के माध्यम से पेश किया जाएगा।

पार्वती-काली-चंबल लिंक परियोजना को मिली मंजूरी

2932 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली यह परियोजना 60,000 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा देगी। इससे बुंदेलखंड और चंबल अंचल को बड़ा फायदा होगा।

यह भी पढ़ें- MP Weather: MP में 44 डिग्री पार पहुंचा पारा. रतलाम, नीमच समेत 8 जिलों में लू

shivpuri news madhya pradesh news mp government news MP Cabinet Meeting Madhya Pradesh Cabinet Meeting CM Mohan Yadav मोहन यादव कैबिनेट बैठक MP कैबिनेट मीटिंग मध्य प्रदेश कैबिनेट फैसले अंबेडकर जयंती 2025 अंबेडकर नगर आयोजन ग्वालियर बायपास प्रोजेक्ट 28 किलोमीटर बायपास Ambedkar Jayanti celebration Gwalior bypass construction MP latest updates** ग्वालियर बायपास योजना गायों का चारा गौशाला योजना MP दूध उत्पादन योजना MP कृषि उपार्जन मध्यप्रदेश विक्रम महोत्सव दिल्ली PPP Medical College MP बिजली कंपनी गारंटी पार्वती काली चंबल परियोजना Cabinet Decisions April 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें