हाइलाइट्स
-
एक्सीडेंट घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेंगे 25 हजार रु.
-
मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता कार्यक्रम फिर शुरू होगा
-
पीएम मोदी 31 मई को इंदौर मेट्रो का करेंगे लोकार्पण
MP Cabinet Meeting Decisioin 2025: मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक मंलगवार, 20 मई को इंदौर के राजवाड़ा में पहली बार आयोजित हुई। बैठक राजवाड़ा के गणेश हॉल में सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें राहवीर योजना प्रदेश में शुरू करने का फैसला लिया गया है। साथ ही इंदौर मेट्रो और दतिया- सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण 31 मई को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। बैठक में महिला सशक्तिकरण को लेकर भी कई अहम निर्णय लिए गए।
कैबिनेट बैठक के दौरान सीएम मोहन यादव और सभी मंत्री गणेश हॉल में बिछाए गए पटिए और गद्दे पर बैठे हैं ।
इन शहरों में बनेगा मेट्रोपॉलिटन प्राधिकरण
इंदौर, उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर को मिलाकर मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री इसके चैयरमेन होंगे। ये प्राधिकरण शहरों के व्यवस्थित विकास में सहयोग करेगा। दो संस्थाओं के बीच में गैप भरने का काम करेगा प्राधिकरण
एमपी में राहवीर योजना लागू
मोहन कैबिनेट के फैसलों की जानकारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी। उन्होंने बताया कि जिसमें राहगीरों के घायलों के लिए एक नई योजना लांच करने की घोषणा की गई है। जिसमें प्रावधान रखा गया है कि यदि अब कहीं भी एक्सीडेंट होगा, जो भी राहगीर घायल को अस्पताल पहुंचाएगा उसे 25 हजार रुपए सम्मान के रूप में दिए जाएंगे। “राहवीर योजना” भारत सरकार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है। इस योजना को भी प्रदेश में लागू कर दिया है, इसके क्रियान्वयन के लिए जिला कलेक्टर को आदेशित कर दिया है।
मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता कार्यक्रम फिर शुरू होगा
मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता कार्यक्रम फिर से शुरू किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन आने के बाद इसे बंद कर दिया गया था। मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत सभी जिलों को सफाई के लिए मशीनें और जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। स्वच्छ भारत मिशन के सपोर्ट के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए पहले चरण में 277 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। बाद में इसकी राशि और बढ़ाई जाएगी।
लोकमाता देवी अहिल्याबाई स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम
लोकमाता देवी अहिल्याबाई को समर्पित एक स्किल डेवलपमेंट का कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। जरूरतमंद व्यक्ति बैंक ब्याज से 1 हजार रुपए प्रतिवर्ष की छूट दी जाएगी। योजना में 100 करोड़ का प्रावधान है। इस योजना में युवा, महिलाएं सभी लोग सम्मिलत हो सकेंगे। इस योजना का मकसद रोजगार मूलक प्रशिक्षण देना है। यह योजना महिला-पुरुषों को रोजगार देने वाला बनाएगा। इससे बेरोजगार युवाओं को भी लाभ होगा
पीएम मोदी 31 को करेंगे 2 लाख महिलाओं को संबोधित
महिला सशक्तिकरण को लेकर केंद्र-राज्य सरकार महिलाओं के लिए आवास बनाएगी। पीएम मोदी 31 मई को भोपाल में दो लाख महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। महिला कामगारों ने लिए उद्योगिक क्षेत्रों में आवास बनाने का निर्णय कैबिनेट ने लिया है।
इस बार MSP पर 62 प्रतिशत ज्यादा खरीदी
किसानों की आय दोगनी करने के लिए उनकी एमएसपी लगातार बढ़ा रहे हैं। इस बार की रिकॉर्ड खरीदी हुई। खरीदी 30 लाख मीट्रिक ज्यादा हुई है जो पिछले बार की तुलना में 62 प्रतिशत ज्यादा है। इस बार लगभग नौ लाख किसानों को 20 हजार करोड़ रुपए बांटा गया। प्रदेश के जिन 9 लाख किसानों से गेहूं खरीदा गया है उसमें 1 लाख 25 हजार महिला किसान हैं।
अगला किसान समागम नरसिंहपुर में
सीतामऊ में हुए किसान समागम हुआ। दूसरा किसान समागम नरसिंहपुर में 26 से 28 मई तक आयोजित होगा। कृषि आधारित उद्योग पर चर्चा होगी। गांव में ही छोटे-बड़े उद्योग कैसे शुरू हों, इसके लिए किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
महानाट्य शिववहिनी अहिल्या बहुत जबरदस्त
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि देवी अहित्याबाई के 300वीं जयंती पर 20 मई से 31 बहुत कार्यक्रम हो रहे हैं। सोमवार को इंदौर में देवी अहिल्याबाई पर बहुत ही जबरदस्त नाटक का मंचन हुआ। इसे देखकर कई कठोर माने जाने वालों को आंसू आ गए। यह नाटक जो भी शहर मांगेंगे, वहां ये नाटक कराया जाएगा। इसका कार्यक्रम बन गया है। कालीदास संस्कृति अकादमी उज्जैन में, महीतपुर में देवी अहिल्या केंद्रीत महिला कवि सम्मेलन होगा। ग्वालियर, भोपाल और बैतूल में यही महानाट्य का आयोजन होगा। इंदौर में एकल कविता पाठ और सांस्कृतिक गतिविधियां लगातार चलेंगी। देवी अहिल्याबाई केंद्रीत महानाट्य शिववहिनी अहिल्या एक बार फिर लता मंगेशकर ऑडिटोरियम इंदौर में होगा। राजवाड़ा में महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यक्रम होगा।
मोहन कैबिनेट में यह भी खास रहा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ मंत्रि-परिषद के सभी सदस्यों ने परंपरागत धोती पहनकर मंत्रि-परिषद की बैठक में भाग लिया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मंत्रि-परिषद के सदस्यों को अंगवस्त्रम् ओढ़ाकर और सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
सुमित्रा महाजन ने दिया प्रेजेंटेशन
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंत्रि-परिषद के सदस्यों को देवी अहिल्या बाई होल्कर स्मारक के निर्माण से संबंधित प्रेजेंटेशन दिया। लालबाग पैलेस में 3 एकड़ की भूमि पर लगभग 100 करोड़ रुपए से स्मारक का निर्माण किया जाएगा। स्मारक में लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर के जीवन चरित्र, आदर्श, मूल्यों और योगदानों को रेखांकित किया जाएगा।
इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल के निर्माण कार्यों के लिए 773 करोड़ से ज्यादा मंजूर
इंदौर के गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय परिसर (एमवाय हॉस्पिटल ) में कुल 773.07 करोड़ रुपए की लागत से 1450 बिस्तरीय नवीन शिक्षण चिकित्सालय भवन, 550 बिस्तरीय नर्सिंग हॉस्टल, 250 सीटर मिनी ऑडिटोरियम तथा बाह्य विकास कार्यों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है।
रीवा के संजय गांधी हॉस्पिटल के उन्नयन के लिए 321 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत
रीवा के श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध संजय गांधी चिकित्सालय के व्यापक उन्नयन के लिए 321.94 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। इस योजना में नवीन ओ.पी.डी. भवन, मेटरनिटी ब्लॉक, नर्सिंग कॉलेज एवं हॉस्टल, मल्टी लेवल पार्किंग, 171 आवास, अत्याधुनिक किचन, डोरमेट्री, न्यूक्लियर मेडिसिन ब्लॉक तथा कैंसर इकाई हेतु बंकर जैसे महत्वपूर्ण निर्माण कार्य शामिल हैं।
विजन डाक्यूमेंट 2047 पर मंथन
कैबिनेट बैठक के बाद प्रदेश के विजन डाक्यूमेंट 2047 पर मंथन किया गया। यह मंथन आठ समूहों में हुआ।
1945 में हुई थी होल्कर मंत्री परिषद की बैठक
आपको बता दें कि 1945 में राजवाड़ा के इसी दरबार हाॅल में यशवंतराव होलकर ने अपने मंत्री परिषद की अंतिम बैठक की थी। उसके बाद अब एमपी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है। इंदौर का राजवाड़ा होलकर साम्राज्य का महत्वपूर्ण हिस्सा था। यहां के शासक अपने दरबार लगाते थे और बड़े फैसले लेते थे। 20 मई को गणेश हॉल में हुई कैबिनेट बैठक ने उसी ऐतिहासिक परंपरा को जारी रखा है।
राजवाड़ा के दरबार हॉल में मोहन कैबिनेट बैठक की यादगार फोटो आप भी देखें
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक राजवाड़ा के दरबार हॉल में वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुई।
सीएम मोहन यादव के इंदौर विजिट की तस्वीरें..






ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
विजय शाह मामले की जांच के लिए SIT गठित: सागर आईजी प्रमोद वर्मा और डिंडौरी एसपी वाहिनी सिंह समेत 3 आईपीएस कमेटी में शामिल
Vijay Shah SIT Team: कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री विजय शाह के विवादित बयान मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया। मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने SIT (Special Investigation Team) में सागर आईजी प्रमोद वर्मा और डिंडौरी पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह समेत तीन आईपीएस अफसरों को शामिल किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…