MP Cabinet Meeting 2025 Decision: मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक मंलगवार, 27 मई को भोपाल (वल्लभ भवन) में आयोजित की गई। सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सामाजिक योजनाएं, महिलाओं के लिए सुविधाएं और 31 मई को पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल यात्रा से संबंधित तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई और जिम्मेदारियां तय की गईं। इसके अलावा बैठक में कई जनहितकारी और बड़े निर्णय लिए गए।
नरसिंहपुर किसान सम्मेलन से आया 4736 करोड़ का निवेश
नरसिंहपुर में हुए किसान सम्मेलन से 4736 करोड़ का निवेश आया है। इससे 6 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही कृषि आधारित उद्योग कैसे लग सके इसे लेकर किसान सम्मेलन में विचार हुआ। कृषि, किसानों के लिए फायदे का धंधा बने, इसके प्रयास किए जाएंगे।
जानें, बैठक में क्या-क्या हुआ ?
- 2 और 3 टियर सिटी को लेकर काम किया जाएगा।
- 28 मई को बैतूल में राज्य स्तरीय महिला उद्यमी मेले का होगा आयोजन।
- 29 मई को सभी जिलों में महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।
- स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी।
- 30 मई को पूरे प्रदेश में अहिल्यावाहिनी महिला बाइक रैली निकाली जाएगी।
- भोपाल में आयोजित बाइक रैली में सीएम मोहन यादव भी हिस्सा लेंगे।
- 31 मई को पीएम मोदी आएंगे भोपाल। महिला सशक्तिकरण के महासम्मेलन में होंगे शामिल
- इंदौर मेट्रो रेल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
- 31 मई को जंबूरी मैदान में होगा कार्यक्रम
- 2 लाख महिला उद्यमी, महिला कामगार, लाड़ली बहनें होंगी शामिल
- सतना-दतिया में नए एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी।
- उज्जैन में शिप्रा नदी के घाट का भी भूमिपूजन होगा।
- केंद्र सरकार की तरफ से प्रदेश के सभी जिलों में चार-चार कृषि वैज्ञानिक आएंगे।
- ये वैज्ञानिक आईसीआर के माध्यम से आएंगे।
- वैज्ञानिक जिले का मौसम, जिले में कौन सी फसल अनूकूल है, इसे लेकर वो किसानों से चर्चा करेंगे। इसके बाद प्रशासन को रिपोर्ट देंगे। साथ ही पानी की उपलब्धता और मिट्टी की क्वालिटी का परीक्षण कर एग्रो क्लाइमेटिक के अनुसार उन्नत कृषि की सलाह देंगे।
वल्लभ भवन में हुई कैबिनेट बैठक की 4 खास तस्वीरें




3 जून को पचमढ़ी में कैबिनेट मीटिंग
मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में अगली कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। सभी मंत्री झील के किनारे पाइन ट्री के नीचे 3 जून को मीटिंग करेंगे। यह बैठक जनजातीय राजा भभूत सिंह की याद में की जा रही है। इससे पहले मार्च 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सरकार के नेतृत्व में पचमढ़ी में कैबिनेट की मीटिंग हुई थी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
फूल-माला और नारियल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा किसान, बोला- ‘ऐसे तो भगवान भी मान जाते हैं, शायद अधिकारी भी..’
MP Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में मंगलवार को आयोजित कलेक्ट्रेट जनसुनवाई एक बार फिर चर्चा में आ गई, जब एक किसान अपने साथ मिठाई, नारियल और फूलों की माला लेकर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाने पहुंचा। यह जनसुनवाई हर हफ्ते आयोजित होती है, जिसमें नागरिक अपनी समस्याएं लेकर आते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..