Mohan Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अगुवाई में आज मंगलवार 15 अप्रैल को कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक राजधानी भोपाल के मंत्रालय में दोपहर 3 बजे से आयोजित होगी। इस बैठक में किसानों और कर्मचारियों के लिए कई बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है।
किसानों के लिए अन्नदाता मिशन पर मुहर तय
सरकार की ओर से किसानों की भलाई के लिए “अन्नदाता मिशन” लाने का प्रस्ताव है। इस मिशन के तहत किसानों से जुड़ी सभी योजनाओं को एक छत के नीचे लाकर बेहतर क्रियान्वयन और निगरानी की व्यवस्था की जाएगी।
-
फसल बीमा योजना को और मजबूत बनाने के लिए नई पहलें लाई जा सकती हैं।
-
सिंचाई परियोजनाओं में निवेश और नई योजनाओं पर विचार होगा।
-
किसानों को समय पर सस्ती खाद-बीज मुहैया कराने की रणनीति बनेगी।
यह भी पढ़ें- MP RTO Vacancy 2025: खत्म हुआ इंतेजार, एमपी में 13 साल बाद होगी परिवहन आरक्षकों की भर्ती, महिलाओं के लिए इतने पद
कर्मचारियों के प्रमोशन और वेतन पर भी फैसला संभव
प्रदेश के करीब 4 लाख अधिकारी-कर्मचारी इस बैठक से राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं। क्योंकि मुख्यमंत्री पहले ही शीघ्र प्रमोशन देने की बात कह चुके हैं। वेतन, स्थानांतरण नीति और सेवा शर्तों से जुड़े अहम प्रस्तावों पर चर्चा तय मानी जा रही है।
डेयरी विकास बोर्ड से जुड़े अनुबंध पर भी चर्चा
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और मध्यप्रदेश डेयरी फेडरेशन के बीच हुए अनुबंध की कार्यान्वयन योजना को भी बैठक में अंतिम रूप दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Gold Price Today: थोड़ा और स्सता हुआ सोना, चांदी के भाव में तेजी, जानें आपके शहर में क्या है सोने का भाव