/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WfKrfwhG-MP-News-11.webp)
MP Cabinet Farmer Solar Pump: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने बजट को दोगुना करने का ऐलान किया। सीएम ने बताया कि बजट को दोगुना करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। सभी अधिकारियों और मंत्रियों के साथ दिनभर चले मंथन के बाद, सीएम यादव ने कहा कि आज मंत्रीमंडल के साथ उन्होंने गरीब, किसान, महिला और युवा इन चार प्रमुख वर्गों पर चर्चा की।
गरीब, किसान, महिला और युवाओं पर फोकस
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने बजट को दोगुना करने का ऐलान किया। सीएम ने बताया कि बजट को दोगुना करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। सभी अधिकारियों और मंत्रियों के साथ दिनभर चले मंथन के बाद, सीएम यादव ने कहा कि आज मंत्रीमंडल के साथ उन्होंने गरीब, किसान, महिला और युवा इन चार प्रमुख वर्गों पर चर्चा की।
किसानों को सोलर पंप देगी सरकार
सीएम ने बताया कि उनकी सरकार किसानों को सोलर पंप देने की योजना बना रही है, खासकर उन किसानों को जो अस्थायी कनेक्शन लेते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए बजट के माध्यम से नवकरणीय ऊर्जा पर काम किया जाएगा। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि भारत के विकास के लिए पुराने वेस्ट को निष्पादित करने के लिए कई राज्यों का अध्ययन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सुशासन सुनिश्चित करने के लिए विभागों के कार्यों पर चर्चा की गई है और यह मंथन निरंतर जारी रहेगा। खर्चों को कम करते हुए राज्य विकास की दिशा में आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।
यह भी पढ़ें: Bhopal : RTO के Saurabh Sharma कांड के बीच सतर्क हुआ विभाग, मंत्री Uday Pratap Singh ने कही ये बात
बजट को दोगुना करेगी एमपी सरकार
सीएम यादव ने कहा कि हमने बहुत अच्छी योजना बनाई है और इस पर चर्चा भी की गई है। सरकार के गठन के साथ ही हमने तय किया था कि हम बजट को दोगुना करेंगे। इस योजना के तहत, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी सेक्टर में हर व्यक्ति को रोजगार मिले। इसके अलावा, किसानों को खेती के जरिए लाभ मिले और वे दुग्ध उत्पादन से भी फायदा उठा सकें, इस पर भी आज चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें: एमवाय अस्पताल में कैदी ने की खुदकुशी: सुसाइड नोट में लिखा ‘मुझे जीने का हक नहीं’, इस गंभीर मामले में था आरोपी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें