Advertisment

MP Cabinet: मप्र मंत्रिमंडल में फेरबदल जल्द, 3-4 मंत्रियों की होगी छुट्टी, कांग्रेस से आए 2 नेताओं को मिलेगी कुर्सी

MP Cabinet: मध्यप्रदेश में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार होने वाला है। 3-4 मंत्रियों की छुट्टी होगी और कांग्रेस से आए 2 नेताओं को कुर्सी मिलेगी।

author-image
Sunil Shukla
MP Cabinet: मप्र मंत्रिमंडल में फेरबदल जल्द, 3-4 मंत्रियों की होगी छुट्टी, कांग्रेस से आए 2 नेताओं को मिलेगी कुर्सी

MP Cabinet: केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार एनडीए की तीसरी सरकार के गठन के बाद अब मध्यप्रदेश में भी सरकार और बीजेपी संगठन में बड़ा बदलाव होने वाला है। प्रस्तावित फेरबदल में मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल से कम से कम चार से पांच मंत्रियों की कुर्सी जा सकती है। इसके अलावा कुछ मंत्रियों के विभाग भी बदले जाना तय है। मंत्रिमंडल में खाली होने वाली कुर्सियों में से दो पर कांग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी में आए विधायकों को बैठाए जाने के संकेत हैं।

Advertisment

कमजोर प्रदर्शन वाले मंत्रियों से छिनेगी कुर्सी

प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार के पहले फेरबदल का आधार कुछ मंत्रियों का कमजोर परफॉर्मेंस और कुछ मंत्रियों के विभाग में गड़बड़ी और अनियमितता की शिकायतें सामने आना है। बीजेपी की अंदरूनी राजनीति के जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली में रविवार, 9 जून को पीएम मोदी की तीसरी सरकार के मंत्रिमंडल की शपथ के बाद जल्द ही मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार और संगठन में बदलाव की तैयारी है। सूत्रों का कहना है कि सीएम डॉ. यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश में प्रस्तावित बदलाव के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मिलकर अपेक्षित होमवर्क कर लिया है।

4-5 मंत्रियों की छुट्टी तय

जानकार सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में कुछ मंत्रियों के विभागों में गड़बड़ी और कुछ मंत्रियों का परफॉर्मेंस सरकार के मुखिया और पार्टी संगठन के अनुरूप नहीं होने से चार-पांच मंत्रियों की छुट्टी होना तय है। इसमें वे भी शामिल है जिनके विभाग में गड़बड़ी और अनियमिताओं के चलते सरकार और पार्टी की छवि प्रभावित हुई है। कुछ मंत्रियों के निकट परिजनों के विवाद में आने से भी बदनामी हुई है। विगत महीनों में सामने आए ऐसे मामलों में खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी नाराजगी जताते हुए उन्हें फटकार लगाई है।

कुछ मंत्रियों का कद घटाने की तैयारी

सूत्रों की माने तो प्रदेश मंत्रिमंडल से कुछ ऐसे मंत्रियों की भी छुट्टी होगी जिनके विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत कम हुआ है। सरकार में अभी वजनदार विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले कुछ मंत्रियों के विभाग बदलकर उनका कद छोटा किया जाने की भी तैयारी है। इसमें वे मंत्री शामिल हैं जिनका परफॉर्मेंस सरकार के मुखिया और संगठन की अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है।

Advertisment

कांग्रेस से आए 2 विधायकों को मिलेगा मंत्री पद

मंत्रिमंडल में प्रस्तावित फेरबदल में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का दामन थामने वाले कांग्रेस के दो विधायकों को सरकार में मंत्री पद से नवाजे जाने की सूचना है। इसमें ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के श्योपुर जिले से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री रामनिवास रावत और छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी में शामिल हुए कमलेश शाह का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है।

बीजेपी संगठन में भी हो सकता है बदलाव

केंद्र में मोदी सरकार के मंत्रिमंडल के गठन के बाद मध्यप्रदेश में बीजेपी के संगठन में भी बदलाव किए जाने के संकेत हैं। इस बदलाव में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में पार्टी की सीटों का ग्राफ बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने वाले नेताओं को संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका दी जा सकती है। इस में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। प्रदेश में कांग्रेस के कई नेताओं को बीजेपी से जोड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्टर मिश्रा को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने मिलने के संकेत हैं।

ये खबर भी पढ़ें:सोनिया गांधी बनीं कांग्रेस संसदीय दल की नेता, राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का प्रस्ताव

Advertisment

मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में 4 पद खाली

मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में फिलहाल सीएम समेत 31 मंत्री हैं। मंत्रियों की संख्या अधिकतम 35 हो सकती है। मंत्रिमंडल विस्तार में ये 4 खाली पद भरे जा सकते हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें