/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-cabinet-decisions-1.webp)
MP Cabinet Decisions
MP Cabinet Decisions 2025: भोपाल मंत्रालय में मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कैबिनेट ने प्रदेश के कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई।
भोपाल के बांदीखेड़ी में 210 एकड़ में इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMCS) खुलेगा। जिसमें टीवी, फ्रीज, कम्प्यूटर और इलेक्ट्रिक वाहन की यूनिट्स लगेंगी। मध्यप्रदेश में रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए जगह की जरूरत थी। भोपाल के बांदीखेड़ी में जगह मिल गई है। मध्यप्रदेश में इलेक्ट्रानिक के क्षेत्र में काफी इन्वेस्टमेंट आ रहा हैं। केंद्र सरकार के सहयोग से यह प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा। जिसमें करीब 371 करोड़ रूपए का निवेश होगा। इसमें 225 करोड़ रूपए राज्य देगा और 146 करोड़ केंद्र से मिलेगा।
EMCS क्लस्टर में लगेंगी ये यूनिट्स
यहां क्लस्टर रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए काम करेगा। इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में इलेक्ट्रॉनिक सामान (जैसे टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, कंप्यूटर) और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के निर्माण के लिए नई यूनिट्स लगेंगी। इससे 10,000 युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे।
[caption id="attachment_880175" align="alignnone" width="1163"]
भोपाल मंत्रालय में मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश के कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई।[/caption]
किसान सम्मेलन में आएंगे PM मोदी
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि एमपी कैबिनेट में मध्यप्रदेश में किसान सम्मेलन कराने पर चर्चा की गई। जिसमें बताया गया कि सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री से समय मिलने के बाद कार्यक्रम तय किया जाएगा। मध्यप्रदेश के निर्यात में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं। मध्यप्रदेश में करीब 41 प्रतिशत तक पूंजीगत व्यय किया गया हैं।
जिला, फिर निकायों में बनाएंगे गीता भवन
कैबिनेट से गीता भवन के निर्माण को मंजूरी मिली है। श्रीकृष्ण पाथेय योजना के तहत गीता भवन निर्माण किया जाएगा। इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है। पहले चरण में जिला स्तर और फिर नगरीय निकायों में ये भवन बनाए जाएंगे। ये भवन 3 साल में बनकर तैयार होंगे और इन्हें पीपीपी मॉडल पर भी बनाया जा सकेगा। प्रत्येक गीता भवन में पुस्तकालय, 3 रीडिंग रूम, ई-लाइब्रेरी, साहित्य बिक्री केंद्र और कैफेटेरिया की सुविधा होगी।
यह खबर भी पढ़ें: Archana Tiwari Missing Case: 12 दिन से लापता अर्चना ने मां से की बात, GRP को मिला सुराग, जल्द पहुंच सकती है पुलिस
कहां-कितनी क्षमता का बनेगा भवन
- 5 लाख से ज्यादा आबादी वाले 5 नगर निगमों में 1500 लोगों की बैठक क्षमता।
- 5 लाख से कम आबादी वाले नगर निगमों में 1000 लोगों की बैठक क्षमता
- नगर पालिकाओं में 500 लोगों की बैठक क्षमता
- नगर परिषदों में 250 लोगों की बैठक क्षमता वाले भवन का निर्माण होगा।
इन प्रस्तावों पर भी मिली मंजूरी
- भोपाल के गांधी चिकित्सा कॉलेज में इंडो क्रेनोलॉजी की स्वीकृत मिली है। जहां 134 सीटें और 20 पद मंजूर किए गए।
- अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्रों को 10 महीने की जगह 12 महीने की शिक्षावृत्ति मिलेगी। यह लाभ 1650 छात्र और 1750 बेटियों को मिलेगा
- मुरैना की शकर मिल में किसानों के लिए आधुनिक शकर मिल खोलेंगे। जिस पर 54.81 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Congress: मध्यप्रदेश कांग्रेस का चेतावनी पत्र, सोशल मीडिया से कार्यकर्ता हटा लें विरोधी पोस्ट, वरना होगी कार्रवाई
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Congress-1-750x472.webp)
Madhya Pradesh Congress Warning Letter Update: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में अपने कार्यकर्ताओं को एक चेतावनी पत्र जारी किया है। यह पत्र संगठन सृजन अभियान के तहत हुई नियुक्तियों, खासकर जिला अध्यक्षों के विरोध में सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट्स को लेकर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें